पीटीआर के चूका बीच पर न‌ए साल पर उमड़ेंगे पर्यटक,जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी हटें बुक


पीटीआर के चूका बीच पर न‌ए साल पर उमड़ेंगे पर्यटक,जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी हटें बुक

धनंजय सिंह | 24 Dec 2025

 

पीलीभीत।उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व नए साल से पहले अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।जंगल,झील,बाघों की मौजूदगी और शांत वातावरण से अभिभूत पर्यटकों ने चूका बीच की सभी हटें जनवरी के पहले सप्ताह तक बुक कर ली हैं। नए साल के जश्न को लेकर पीटीआर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

नए साल के स्वागत से पहले पीटीआर का प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच पर्यटकों से गुलजार हो गया है।पीटीआर की महोफ रेंज के कोर एरिया में शारदा डैम से सटा चूका बीच इन दिनों देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।यहां की हसीन वादियां,शांत झील,घना जंगल और बाघों की मौजूदगी सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं। तराई की सुंदरता और जंगल सफारी का रोमांच सैलानियों को खूब भा रहा है। 

नए साल को लेकर जनवरी महीने के पहले सप्ताह तक चूका बीच की सभी हटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।बढ़ती वीआईपी आवाजाही को देखते हुए पीटीआर प्रशासन ने चूका बीच की अरण्य कुटी हट को विशेष रूप से खाली रखा है।पीटीआर के गेस्ट हाउसों को भी वीआईपी आगमन के मद्देनजर सुव्यवस्थित किया जा रहा है।पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं,ताकि पर्यटकों नए साल की शुरुआत प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच के साथ कर सकें।

ठंड के बीच चूका बीच पर रोज लगभग दो सौ पर्यटक पहुंच रहे हैं।पर्यटक बाघों का दीदार कर रहे हैं।एक साथ दो बाघों की चहलकदमी,ग्रासलैंड में हिरनों के झुंड और कभी-कभी दिखाई देने वाले भालू पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं।वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं,जिससे पीटीआर की लोकप्रियता और बढ़ गई है।

नए साल के मद्देनजर जहां चूका बीच की हटें आम पर्यटकों के लिए पूरी तरह बुक हो चुकी हैं,वहीं होम स्टे की बुकिंग भी फुल हो चुकी है।बाइफरकेशन क्षेत्र भी पर्यटकों की पसंदीदा जगह बना रहता है।यहां नहरों का जाल,हरियाली और प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान चूका बीच के साथ-साथ बाइफरकेशन क्षेत्र में भी रौनक रहने की उम्मीद है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved