दिल्ली में प्रदूषण पर किरण बेदी ने जताई चिंता,रेखा सरकार से किया सवाल,दी सलाह


दिल्ली में प्रदूषण पर किरण बेदी ने जताई चिंता,रेखा सरकार से किया सवाल,दी सलाह

संध्या त्रिपाठी | 25 Dec 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने चिंता जताई है।किरण बेदी ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल किया है।किरण बेदी ने ट्वीट के माध्यम से पूछा कि क्या राजधानी में पुलिस कंट्रोल रूम की तरह कोई प्रदूषण नियंत्रण रूम मौजूद है,जो प्रदूषण,नियम उल्लंघन और शिकायतों को रिसीव करे। अगर ऐसा नहीं है तो हमें इस पर तुरंत अमल करना चाहिए।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार चिंतित कर रहा है।खासतौर से सर्दियों में औद्योगिक,वाहनों और ठोस ईंधन से निकलने वाला धुंआ दिल्ली की वायु गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।इन दिनों लगातार एक्यूआई रिकॉर्ड स्तर पर है,विजिबिलिटी बेहद कम है।दिल्ली में प्रदूषण की सोशल मीडिया से सामने आ रही तस्वीरें भी डराने वाली हैं। 

किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने वीडियो मैसेज में रेखा गुप्ता सरकार से अनुरोध किया कि अगर राजधानी में प्रदूषण नियंत्र रूम नहीं है तो इसे तुरंत स्थापित किया जाए,जिस तरह राजधानी में पुलिस कंट्रोल रूम है,उसी तरह पलूशन कंट्रोल रूम के बारे में भी गंभीरता से विचार करना चाहिए,जिसमें राजधानी में निर्माण कार्य, गाड़ियों से या अन्य कारणों से हो रहे प्रदूषण की जानकारी मिल सके।

किरण बेदी ने सुझाव देते हुए कहा कि पलूशन कंट्रोल रूम से मिलने वाली सभी रिपोर्टें जिलाध्यक्ष,एमएलए और सांसद तक सीधे टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजी जानी चाहिए,ताकि जनता की शिकायतें तुरंत संबंधित प्रतिनिधियों तक पहुंचे। किरण बेदी ने एक्स पर कहा कि आखिरकार वोट देकर सत्ता में लाए गए प्रतिनिधि जनता के लिए जवाबदेह होते हैं, इसलिए हर रिपोर्ट को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से कार्रवाई के लिए भेजना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध समाप्त होने के बावजूद दिल्ली सरकार वाहनों के लिए नो पीयूसी,नो फ्यूल’ नीति को जारी रखेगी। सरकार शहर भर में जल निकायों के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये भी आवंटित करेगी।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस वार्ता में कहा था कि निरीक्षण में कई पीयूसी केंद्रों की कार्यक्षमता में कमी पाई गई और 12 केंद्रों के उपकरणों में खामियां मिलीं। इन केंद्रों की सेवा निलंबित कर दी गई है और नोटिस जारी किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा चार नए वाहन उत्सर्जन परीक्षण केंद्रों को भी मंजूरी दी गई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved