केंद्र सरकार पर भड़के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल,कहा-ये सिर्फ सिस्टम की नाकामी नहीं,सत्ता की मानसिकता का आईना है


केंद्र सरकार पर भड़के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल,कहा-ये सिर्फ सिस्टम की नाकामी नहीं,सत्ता की मानसिकता का आईना है

मनोज बिसारिया | 25 Dec 2025

 

नई दिल्ली।पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए मोदी सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।केजरीवाल का गुस्सा एक दिन पहले दिल्ली में उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसकी मां के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर फूटा।बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कल मंगलवार को यूपी के उन्नाव रेप कांड के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर राहत दी थी,इसी के विरोध में रेप पीड़िता अपनी मां के साथ इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन उठा दिया था। इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने अपना गुस्सा जताया।

 वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा,ये अब कड़वी सच्चाई बन चुकी है कि बीजेपी के राज में इंसाफ उल्टा चलता है।रेप पीड़ितों और उनके परिवारों को लाठियां,डर और प्रताड़ना मिलती है और रेप के आरोपियों को संरक्षण व सम्मान। ये सिर्फ़ सिस्टम की नाकामी नहीं, सत्ता की मानसिकता का आईना है।

इससे पहले मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस ने 2017 उन्नाव बलात्कार केस की पीड़िता, उसकी मां और महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना को इंडिया गेट के पास विरोध प्रदर्शन वाली जगह से हटा दिया था। वे दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, जिसमें इस रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर रोक लगाते हुए उसे जमानत दे दी गई थी।

दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा मंगलवार को निलंबित कर दी थी।अदालत ने कहा था कि वह पहले ही सात साल,पांच महीने जेल में बिता चुके हैं। इस दौरान हाई कोर्ट ने बलात्कार मामले में दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपील लंबित रहने तक सेंगर की सजा पर रोक लगाई। हालांकि इसके बावजूद वह फिलहाल जेल में ही रहेंगे, क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में 10 साल की सजा भी काट रहे हैं और उस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है।जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर ने 15 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की तीन जमानत जमा करने का निर्देश देकर सेंगर को जमानत दे दी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved