सीसीटीवी बने ब्लैकमेल के हथियार,हाईवे और ट्रेन से वीडियो लीक कर रहे स्टाफ,केसे लगे लगाम 


सीसीटीवी बने ब्लैकमेल के हथियार,हाईवे और ट्रेन से वीडियो लीक कर रहे स्टाफ,केसे लगे लगाम 

धनंजय सिंह | 26 Dec 2025

 

लखनऊ।अपराध के कई मामलों को सुलझाने में मददगार साबित होते रहे सीसीटीवी वीडियो खुद अपराध का कारण बन रहे हैं।एक्सप्रेसवे,ट्रेन और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर कानून-व्यवस्था और अपराध की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे कर्मचारी ही इसके वीडियो का इस्तेमाल बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग में कर रहे हैं।सार्वजनिक जगहों पर नैतिक या अनैतिक और सीमित या असीमित प्रेम प्रदर्शन या शारीरिक संबंध के वीडियो लीक होने की संख्या बढ़ रही है।सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने के लिए तैनात स्टाफ की नीयत खराब होने के बढ़ते मामलों पर कैसे लगाम लगे,यह सवाल गंभीर होता जा रहा है।

बता दें कि स्टाफ द्वारा सीसीटीवी वीडियो लीक करने का ताजा मामला नमो भारत ट्रेन से आया है।चलती ट्रेन में एक लड़का-लड़की सेक्स करते हुए नजर आ रहे हैं।ट्रेन का परिचालन करने वाली कंपनी एनसीआरटीसी ने इस मामले को लेकर अपने कर्मचारी के साथ-साथ लड़का-लड़की पर पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत का मुकदमा दर्ज करा दिया है।नवंबर का वीडियो दिसंबर में लीक होने के बाद जवाबदेह स्टाफ को बर्खास्त भी कर दिया गया है।लड़का-लड़की की पहचान जाहिर नहीं की गई है,लेकिन बताया गया है कि दोनों एक ही कॉलेज के स्टूडेंट हैं।वीडियो लीक होने के बाद लड़का-लड़की सदमे में हैं और दोनों का परिवार सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे वीडियो से परेशान है।यह अभी साफ नहीं है कि स्टाफ ने लड़का-लड़की को पैसे के लिए ब्लैकमेल करने के लिए संपर्क किया था या नहीं। वीडियो लीक करने का मकसद भी पुलिस जांच का विषय है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किस का वीडियो दिखाकर पति-पत्नी से वसूले 32 हजार

सुल्तानपुर में हलियापुर क्षेत्र में दिसंबर महीने की शुरुआत में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पति-पत्नी के वीडियो निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करने और पैसे वसूलने के आरोप लगे थे।मामला सीएम तक पहुंचने के बाद टोल स्टाफ बर्खास्त कर दिया गया।स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले की शिकायत की थी।बर्खास्त टोल कर्मचारी पर आरोप लगा था कि उसने इस तरह के वीडियो बनाकर कपल के अलावा ट्रक वालों से पैसा वसूल रहे पुलिस वालों को भी ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठे थे। अक्टूबर में एक नवविवाहित जोड़ा कैमरे में किस करते कैद हुआ तो उनको ब्लैकमेल कर 32 हजार रुपये वसूले गए। आरोपी को निकाल दिया गया,लेकिन सीसीटीवी वीडियो के ब्लैकमेलिंग के मकसद से दुरुपयोग के मामले थम नहीं रहे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क पर गर्लफ्रेंड से सेक्स में नेता से वसूले 20 हजार

इसी साल मई महीने में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भाजपा से जुड़े रहे मध्य प्रदेश के नेता मनोहर लाल धाकड़ का सड़क पर खुलेआम सेक्स करने का वीडियो वायरल हो गया था।वीडियो में कार में महिला और उनके बीच गाड़ी से उतरकर सड़क पर संबंध बनाने का स्कैंडल कैद हो गया था। इस मामले में भी यह बात सामने आई थी कि धाकड़ से 1 लाख रुपये मांगे गए थे, लेकिन मात्र 20 हजार रुपये देने के बाद सीसीटीवी वीडियो लीक कर दिया गया। केस में गिरफ्तार होने के बाद धाकड़ ने कहा था कि कार उन्होंने बेच दी थी और वायरल वीडियो में वो नहीं हैं। उस मामले में टोल के स्टाफ पर कार्रवाई की गई थी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved