मोहम्मद अली जिन्ना हिन्दू घर में हुए थे पैदा,पिता ने मस्जिद में बदला था नाम


मोहम्मद अली जिन्ना हिन्दू घर में हुए थे पैदा,पिता ने मस्जिद में बदला था नाम

मनोज बिसारिया | 26 Dec 2025

 

नई दिल्ली।भारत में एक तरफ जहां क्रिसमस के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई।वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारत विभाजन के आर्किटेक्ट पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती मनाई गई।

पाकिस्तान ने 25 दिसंबर को अपने संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की 149वीं जयंती मनाई।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और तमाम दूसरे बड़े नेताओं ने जिन्ना को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है।जिन्ना वो नेता हैं,जिन्होंने ब्रिटिश सरकार से धर्म के आधार पर भारत के बंटवारे की मांग की और इसमें कामयाब भी हुए। 25 दिसंबर 1876 में ब्रिटिश भारत में पैदा हुए जिन्ना ने मजहब की बुनियाद पर भारत को बांटा,लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनका परिवार इस्लाम धर्म में बेहद नया था।जिन्ना के पिता हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम में आए थे।

पाकिस्तान क्रिश्चियन पोस्ट में किए गए दावे के मुताबिक, पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के पिता उस समय तक हिंदू थे,जब जिन्ना का जन्म हुआ था। यानी जन्म के समय जिन्ना हिंदू ही थे।जिन्ना के पिता ने बाद में उनको इस्लाम धर्म में दाखिल कराया।इसका कारण ये था कि पिता और जिन्ना के दादा को मछली के व्यवसाय में होने के कारण सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट के मुताबिक जिन्ना के पिता पुंजालाल ठक्कर गुजरात के काठियावाड़ में स्थानीय हिंदुओं के विरोध के बाद कराची में रहे थे।इस समय जिन्ना छोटे थे और उनकी स्कूली शिक्षा कराची में ही हुई।जिन्ना का नाम मैट्रिक परीक्षा में एम जेड ठक्कर लिखा हुआ है। दसवीं के बाद में उनके पिता ने धर्म बदला तो जिन्ना का नाम भी बदला गया।

जिन्ना के दादा प्रेमजी भाई ठक्कर एक लोहाना हिंदू थे, जो पोरबंदर के पास मोती पानेली गांव के निवासी थे।प्रेमजी भाई वेरावल शहर से मछली का व्यवसाय शुरू किया था, जिस पर लोहाना हिंदू समुदाय ने उनको समाज से बहिष्कृत कर दिया। इस पर नाराज होकर प्रेमजी भाई ठक्कर के बेटे पुंजालाल ठक्कर ने आगा खान संप्रदाय का शिया इस्लाम अपना लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक इस्लाम अपनाने के बाद पुंजालाल ठक्कर ने राजकोट की आगा खानी मस्जिद में मोहम्मद अली जिन्ना सहित अपने चार बेटों के नाम बदल दिए।जिन्ना बाद में मशहूर वकील बने और पहले कांग्रेस और फिर मुस्लिम लीग के बड़े नेता बने। जिन्ना ने ही पाकिस्तान का आंदोलन खड़ा किया और बंटवारा किया।

इस्लामी देश पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में ये भी एक ज्ञात तथ्य है कि वह लंबे समय तक मुस्लिम दक्षिणपंथियों में बिल्कुल लोकप्रिय नहीं थे। साल 1937 के बाद ही जिन्ना ने शेरवानी और टोपी पहनना शुरू किया। इससे पहले तक उनका रहन-सहन पश्चिम से बहुत ज्यादा प्रभावित रहा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved