गजब:केजरीवाल पर लेटर से भड़की आप ने एलजी को बना दिया गजनी,भाजपा ने दिया जवाब


गजब:केजरीवाल पर लेटर से भड़की आप ने एलजी को बना दिया गजनी,भाजपा ने दिया जवाब

मनोज बिसारिया | 26 Dec 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा चलने से वायु गुणवत्ता में भले ही कुछ सुधार हुआ है,लेकिन इस बीच सियासत गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी आम आदमी पार्टी के बीच टकराव और आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है।उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए लेटर के बाद आप भड़की हुई है।अब फिल्मी पलटवार करते हुए आप ने एलजी को गजनी बताते हुए उनका पोस्टर जारी किया है।वहीं भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि भूले तो दिल्ली को केजरीवाल हैं, इसलिए तस्वीर उनकी ही लगानी चाहिए थी।

बता दें कि पिछले दिनों एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम 15 पन्नों का लेटर लिखते हुए उन पर कई आरोप लगाए।एलजी ने कहा कि जब केजरीवाल सीएम थे तो उनके सामने प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर करने पर आप प्रमुख ने इसे नजरअंदाज करने को कहा था।एलजी के मुताबिक केजरीवाल ने कहा था,सर यह हर साल होता है। मीडिया इसे 15-20 दिन उठाती है।एक्टिविस्ट और कोर्ट मुद्दा बनाते हैं और फिर हर कोई भूल जाता है। आपको भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।

आप ने पोस्टर के साथ लिखा- लो क्वॉलिटी एलजी

एलजी बीके सक्सेना की ओर से किए गए इन दावों को पहले तो आप ने खारिज किया और फिर फिल्मी पोस्टर के जरिए पलटवार किया है।आप ने आमिर खान की फिल्म गजनी के पोस्टर में फेरबदल करते हुए एलजी पर निशाना साधा।आप दिल्ली के एक्स हैंडल पर इस पोस्टर को साझा करते हुए एलजी का मतलब बताया गया- लो क्वॉलिटी गजनी।पोस्टर पर लिखा गया है,दिल्ली में भारी प्रदूषण से गई एलजी की याददास्त केजरीवाल को लिखा पत्र।फिल्म के पोस्टर को एडिट करके एलजी का चेहरा लगा दिया गया है।शरीर पर केजरीवाल इज रिस्पॉन्सिबल,बीजेपी,पलूशन,दिल्ली इन 2025 जैसे शब्द लिखे हैं।आप का कहना है कि सक्सेना भूल गए हैं कि अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रदूषण से निपटने की जिम्मेदारी उसकी है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा-भूले तो केजरीवाल

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली को भूले हैं,इसलिए तस्वीर उनकी ही लगानी चाहिए थी।सचदेवा ने मौजूदा हालात के लिए पूर्व की आप सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा,जिम्मेदारी हमारी है,लेकिन किन चीजों की,उन पापों की जो आपने 12 साल में किए।आज प्रदूषण की जो हालत है उसके लिए जिम्मेदार कौन हैं। सचदेवा ने कहा कि एलजी ने जो कहा वह मेरे लिए भी हैरान करने वाला है,उस समय के मुख्यमंत्री जब एलजी प्रदूषण पर बात करते हैं, तो कहते हैं कि 15-20 दिन का मुद्दा है,मीडिया उठाएगी,कुछ लोग कोर्ट जाएंगे और फिर बात खत्म हो जाएगी। इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। सचदेवा ने कहा कि आज की हालत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।जहां तक पोस्टर की बात है,गजनी को भूलने की बीमारी थी। दिल्ली में करारी हार के बाद कोई भूला है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं।आप के विदूषकों ने तस्वीर गलत लगाई है, अरविंद केजरीवाल की लगानी चाहिए थी जो दिल्ली को भूलकर भाग गए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved