गमला चोरों की ओछी हरकत ने किया शर्मशार:एक्शन में आया एलडीए,पुलिस को लिखा पत्र,वायरल वीडियो से पहचान कर की एक्शन की मांग


गमला चोरों की ओछी हरकत ने किया शर्मशार:एक्शन में आया एलडीए,पुलिस को लिखा पत्र,वायरल वीडियो से पहचान कर की एक्शन की मांग

धनंजय सिंह | 26 Dec 2025

 

लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है।गुरुवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था।कार्यक्रम के लिए प्रेरणा स्थल और उसके आसपास हजारों की संख्या में फूल और गमले रास्ते की सजावट के लिए रखे गए थे।पीएम के कार्यक्रम स्थल से रवाना होते ही कुछ लोग वहां से गमले ही चुरा ले गए।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने इस हरकत की कड़े शब्दों में आलोचना की।अब इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) भी एक्शन में आ गया है।एलडीए ने इस चोरी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा है।

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए लखनऊ पहुंचे थे।पीएम मोदी ने गोमती नदी के किनारे बसंत कुंज योजना में निर्मित'राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया था।राष्ट्र प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर में सजावट के लिए फूलों वाले छोटे-बड़े हजारों गमले लगाए गए थे,लेकिन जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो भीड़ इन गमलों पर टूट पड़ी और एक-एक कर गमले चोरी करके ले जाने लगी।कोई बाइक से गमले चोरी कर ले जा रहा था, तो कोई कार में भरकर ले जा रहा था।कुछ तो पैदल ही गमला चुरा कर ले गए।इसमें महिला-पुरुष सब शामिल थे।कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया,जिसके बाद मामला लखनऊ विकास प्राधिकरण के संज्ञान में आया।अब एलडीए ने डीसीपी पश्चिमी को संबोधित करते हुए एक पत्र भेजा है।पत्र में एलडीए ने कहा है कि गमला चोरी में शामिल लोगों की पहचान की जाए।सीसीटीवी फुटेज/वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ियों के नंबरों की जांच कर संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए।इतना ही नहीं पहचाने जाने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।फिलहाल एलडीए ने बचे हुए गमले हटवा दिए हैं। पीएम के आगमन पर लखनऊ हराभरा और सुंदर दिखाई दे,लेकिन लखनऊ के जिस सौंदर्य को निखारने में प्रशासन ने खर्चा किया था,उसे चंद घंटों में उजाड़ दिया गया।लोगों की इस ओछी हरकत ने लखनऊ की छवि को धूमिल किया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved