दिल्ली के आया नगर में लगेगा भैरों भक्तों का मेला


दिल्ली के आया नगर में लगेगा भैरों भक्तों का मेला

मनोज बिसारिया | 27 Dec 2025

 

मनोज बिसारिया/नई दिल्ली।हिंदू धर्म में भैरवनाथ एक उग्र देवता के रूप में जाने जाते हैं।ऐसा देवता,जिसने शिव का विरोध करने पर ब्रम्हा तक का सिर काट दिया था।काशी का जिन्हें कोतवाल कहा जाता है।माता के आगे जहां हनुमान जी ध्वज लिए चलते हैं वहीं पीछे भैरोंनाथ रक्षक के रूप में मौजूद रहते हैं।ऐसे भैरोंनाथ का जन्मदिवस समारोह पूरे देश में रविवार 28 दिसंबर को मनाया जाएगा।दिल्ली में बाबा भैरोंनाथ के प्रसिद्ध मंदिरों में आया नगर का कालभैरव मंदिर भी माना जाता है।

कालभैरव मंदिर के संस्थापक गुरु शिवलाल जी महाराज का कहना है कि इस मंदिर की स्थापना भी बाबा भैरोंनाथ जी की प्रेरणा से ही ई थी। शिवलाल महराज ने बताया कि भैरों बाबा का जन्मदिवस हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है,जो इस साल 12 नवंबर को पड़ा था,किंतु इनका समारोह उसके अगल मास को ही मनाने की परंपरा है।देश के तमाम भैरों मंदिरों में इस दिन विशेष पूजा- अर्चना के साथ- साथ भैरों बाबा की प्रिय वस्तुएं उड़द की दाल के वड़े,इमरती,लड्डू,शराब,मांस और तंबाकू आदि भक्तों द्वारा अर्पित किए जाते हैं।इसके अलावा बाबा को सरसों का तेल और काला वस्त्र भी अर्पित किया जाता है।आया नगर के इस मंदिर में भैरों बाबा को शराब का प्रसाद चढ़ाया जाता है। सिद्ध पीठ बन चुके इस भैरों मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं। 

शिवलाल महाराज के अनुसार भैरों बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है,जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा ग़रीबों को कंबल आदि भी वितरित किए जाते हैं।इस भव्य आयोजन में आया नगर के अलावा सुदूर दिल्ली और गुरुग्राम तक के लोग शामिल होते हैं।

कैसे पहुंचे भैरव बाबा के मंदिर।यह मंदिर आया नगर की ईश्वर कॉलोनी फ़ेज़-5 में है।यलो लाइन पर बने अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग दो किलोमीटर है,जहां के लिए ई-रिक्शा आसानी से मिल जाते हैं।वैसे जगह-जगह मंदिर को दर्शाने वाले बोर्ड भी आपको मिल जाएंगे।मेट्रो से 15-20 मिनिट की पैदल यात्रा भी की जा सकती है।आप भी इस बार अपना वीकेंड आया नगर के भैरों मंदिर में मनाइए।यहां बाबा के दर्शनों के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन-प्रसाद ग्रहण करें और साथ ही अपनी मुराद मांगिए।कहते हैं कि इस मंदिर में सच्चे दिल से मांगी हर मुराद बाबा पूरी करते हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved