आईपीएल में बांग्‍लादेशी खिलाड़ी को लेने पर भड़के कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर,कहा-मिस्‍टर केकेआर,जनता जीरो बना देगी


आईपीएल में बांग्‍लादेशी खिलाड़ी को लेने पर भड़के कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर,कहा-मिस्‍टर केकेआर,जनता जीरो बना देगी

धनंजय सिंह | 31 Dec 2025

 

मथुरा।बांग्लादेश में पिछले कई दिनों के अंदर लगातार हिंदूओं की हत्या हो रही है।इसी बीच आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)ने एक बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया।केकेआर के बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर विरोध देखने को मिल रहा है।एक कथा के दौरान देश के विख्यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान को सीधे चेतावनी दी है।इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई,हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है। देवकी नंदन ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि भारत में किसी बांग्‍लादेशी ख‍िलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।अगर शाहरुख खान उस खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं करते तो हिंदू केकेआर का बहिष्‍कार करें।देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमने कहा था कि बांग्‍लादेश का कोई प्‍लेयर नहीं आना चाहिए।हमने सर्च करवाया मात्र एक है जो आईपीएल में खरीदा गया है।जानते हो किसने खरीदा है,यहीं रहता है तुम्‍हारी मुंबई में।एक टीम का मालिक है वह,हमने सुना है उसका प्रेम पाकिस्‍तान से बहुत है,हमने सुना है उसका प्रेम ऐसे लोगों से ही बहुत है जो हिंदुओं को दुख दें।

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि खैर हम इस विषय पर बात नहीं करना चाहते,लेकिन हम इस कथा में बैठकर उससे यह कह देना चाहते हैं कि अगर तुम्‍हें हिंदुओं से प्रेम है,अगर तुम्‍हें भारत से प्रेम है और अगर हिंदुओं के मरने का दुख तुमको भी है।उस छह बरस की बच्‍ची को जलाए जाने का दुख तुमको भी है तो मिस्‍टर केकेआर उस बांग्‍लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम से निकाल कर बाहर करो।तुरंत बाहर करो।

बहिष्‍कार की धमकी देते हुए देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि अगर वह खिलाड़ी तुम्‍हारी टीम में रहा तो मजबूर हो जाएंगे हम तुम्‍हारी टीम का बहिष्‍कार करने के लिए और उस खिलाड़ी को बांग्‍लादेश वापस भेजने के लिए। इसके बाद देवकी नंदन ठाकुर ने पंडाल में बैठे लोगों से पूछा कौन-कौन चाहता है केकेआर मैनेजमेंट उस सदस्‍य को वापस बांग्‍लादेश भेजे। दोनों हाथ उठाकर बताइए।

शाहरुख खान को चेतावनी देते हुए देवकी नंदन ठाकुर ने कहा,और मिस्‍टर केकेआर भूलना मत तुमको इन्‍हीं हिंदुस्‍तानियों ने हीरो बनाया है,जो हीरो बना सकता है वह जीरो भी बना सकता है।इस बात को भूलना नहीं।देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि 9 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया है वह बांग्‍लादेशी और वह पैसा कहां जाएगा,वह पैसा प्रयोग कहां होगा,तमाम हिंदू मारे जाएंगे।

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हिंदुस्‍तान में अपने आपको हीरो कहने वाला,ए हिंदुओ तुम्‍हारा जमीर जिंदा है कि...अगर केकेआर ने उस खिलाड़ी को वापस नहीं किया तो खेला होबे, बहुत बड़ा खेला होबे, समय है संभल जाओ, समय है सुधर जाओ,वरना समय उलटी दिशा में बहने लगेगा और तब तुम्‍हें कोई नहीं बचा पाएगा, कोई भी नहीं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved