गजब:महाकुंभ में मोनालिसा,माघ मेले में बासमती, संगम नगरी से अब कजरारे आंखों वाली लड़की वायरल


गजब:महाकुंभ में मोनालिसा,माघ मेले में बासमती, संगम नगरी से अब कजरारे आंखों वाली लड़की वायरल

धनंजय सिंह | 31 Dec 2025

 

प्रयागराज।विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मोनालिसा वायरल हुई थी।मोनालिसा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई।मध्य प्रदेश की महेश्वर की एक साधारण लड़की मोनालिसा महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी।मोनालिसा की खूबसूरत नीली-भूरी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए और लोग उसकी सादगी पर फिदा हो गए। 

मोनालिसा को फिल्मों में काम मिल गया।अब माघ मेले में नीम की दातुन बेचने वाली एक लड़की बासमती सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।मोनालिसा की तरह बासमती की सादगी और मासूमियत ने लोगों का ध्यान खींचा है।कजरारे आंखों वाली लड़की बासमती की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।कई प्रतिक्रियाओं में बासमती को नई मोनालिसा तो कई में सपना भी बताया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद बासमती जिधर से गुजर रही हैं उधर उनके आसपास कैमरों की भीड़ लग जाती है।लोग दिन भर बासमती का इंटरव्यू ले रहे हैं।बासमती का कहना है कि उनका काम प्रभावित हो गया है।वीडियो और तस्वीरों में बासमती गले में मोटी-मोटी और बड़ी-बड़ी मालाएं पहने हुए नजर आ रही हैं।नाक में तीन नथ और कान में कुंडल है। बासमती का मेकअप लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है।

बासमती माघ मेले में जिस काम से आई हैं वही प्रभावित हो गया है। बासमती का कहना है कि कभी-कभी बोहनी तक नहीं हो पा रही है।लोग उनके दातुन और माला खरीदने की बजाए वीडियो बनाने लगते हैं।घेर लेते हैं और भीड़ लग जाती है। इससे उनका काम ठप पड़ जाता है।

बता दें कि माघ मेला में वायरल हुई बासमती की तरह महाकुंभ में मोनालिसा का भी काम प्रभावित हुआ था। हालांकि बाद में मोनालिसा इतनी वायरल हुईं और इतनी लोकप्रिय हो गईं कि एक फिल्म निर्देशक ने उन्हें बॉलीवुड बुला लिया था।इस समय भी मोनालिसा की फिल्म की शूटिंग चल रही है।वहीं अब जब बासमती का वीडियो वायरल हुआ है तो इस पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह किसी का वीडियो बनाना और उसे वायरल करना कितना सही है। वहीं कुछ लोग बासमती के भविष्य को लेकर आशान्वित भी नजर आ रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved