शाहरुख खान विवाद पर असीम वकार ने दी देवकीनंदन ठाकुर को चुनौती,कहा-हिम्मत है तो पीएम मोदी से शेख हसीना को देश से बाहर करने की मांग करें 


शाहरुख खान विवाद पर असीम वकार ने दी देवकीनंदन ठाकुर को चुनौती,कहा-हिम्मत है तो पीएम मोदी से शेख हसीना को देश से बाहर करने की मांग करें 

धनंजय सिंह | 02 Jan 2026

 

लखनऊ।आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदे जाने पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्टी के प्रवक्ता सैयद असीम वकार की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं।असीम ने विख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर निशाना साधा है।असीम ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शेख हसीना को देश से बाहर करने की मांग करें।

एआईएमआईएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर शाहरुख खान पर दबाव बना रहे है कि वो अपने टीम से बांग्लादेशी खिलाड़ी को निकल दें। अगर उनमें हिम्मत है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करें कि वो शेख हसीना को देश से बाहर करें और बांग्लादेश की एंबेसी को बंद करें,असीम ने चुनौती देते हुए पूछा क्यों भई है हिम्मत।

बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।इसके बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान पर हमला करते हुए उन्हें गद्दार बता दिया।देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार का हवाला देते हुए शाहरुख खान को देशद्रोही कहा।देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान को चेतावनी दी कि अगर वो केकेआर टीम से बांग्लादेशी क्रिकेटर को बाहर नहीं करेंगे तो देशभर में उनकी टीम का बहिष्कार किया जाएगा,वो केकेआर का मैच नहीं होने देंगे।हाल ही में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने भी शाहरुख खान पर बांग्लादेशी खिलाड़ी खरीदने पर सवाल उठाया और इसे देश विरोधी गतिविधि कहा था।संगीत सोम शाहरुख खान को गद्दार बताते हुए कहा कि ऐसे लोग देश में रहने के लायक़ नहीं है।बॉलीवुड और क्रिकेट की जरिए ही देश में राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved