आप ने दिल्ली में प्रदूषण पर किया प्रदर्शन,विधानसभा में हंगामा,रेखा गुप्ता सरकार पर डेटा चोरी का आरोप


आप ने दिल्ली में प्रदूषण पर किया प्रदर्शन,विधानसभा में हंगामा,रेखा गुप्ता सरकार पर डेटा चोरी का आरोप

मनोज बिसारिया | 05 Jan 2026

 

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति पर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान आप नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार पर डेटा चोरी का भी आरोप लगाया।आप के विधायकों ने सदन में भी हंगामा किया गया।उपराज्यपाल के भाषण के दौरान आप विधायक संजीव कुलदीप कुमार को सदन से बाहर किया गया।

प्रदूषण पर जुमलेबाज़ी नहीं ठोस कार्रवाई चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है,बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़ रहे हैं,लेकिन बीजेपी की चार-इंजन सरकार समाधान देने के बजाय एक्यूआई के आंकड़े मैनिपुलेट करने में लगी है।आतिशी ने आगे कहा कि विधानसभा सत्र के पहले दिन इस आंख-कान मूंदे बैठी सरकार को जगाने के लिए हमने प्रदर्शन किया।दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा। प्रदूषण पर जुमलेबाज़ी नहीं,ठोस और तुरंत कार्रवाई चाहिए। दिल्लीवालों की हर सांस की लड़ाई हम सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताक़त से लड़ते रहेंगे।

 एक-एक क्षण का उपयोग दिल्ली के हित में

सेशन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और मैं अभिनंदन करते हुए मैं यही कहना चाहूंगी कि पक्ष और विपक्ष सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें और दिल्ली के बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर रचनात्मक और सकारात्मक चर्चा यहां पर होनी चाहिए।सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाएं।

विधानसभा का सत्र पाॅलिसी और डिलीवरी के लिए बुलाया जाता है

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि विधानसभा का यह सत्र पॉलिसी और डिलीवरी के लिए बुलाया जाता है,जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।पॉल्यूशन जैसे विषय पर सभी विधायक सार्थक रूप में अपनी भूमिका निभाएं और दिल्ली को बेहतर समाधान देने के लिए हम सब काम करें।

दिल्ली के भविष्य और वर्तमान के लिए यह सत्र बहुत अहम 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा,दिल्ली के भविष्य और वर्तमान के लिए यह सत्र बहुत ही अहम है।हम सब की जिम्मेदारी है कि दिल्ली के हित में इसका एक-एक क्षण हम लोग उपयोग करें।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved