जेएनयू में आपत्तिजनक नारेबाजी पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,आंतकियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी


जेएनयू में आपत्तिजनक नारेबाजी पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,आंतकियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी

धनंजय सिंह | 06 Jan 2026

 

लखनऊ।दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हुई आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर कड़ाके की ठंड में सियासी पारा हाई हो गया है।भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसे नारेबाजी को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेएनयू परिसर में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ हुई नारेबाजी का विरोध किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर इस देश की न्याय प्रक्रिया है,जो कुछ हो रहा है वो तो हो ही रहा है लेकिन,इस तरह का नारेबाजी देश स्वीकार नहीं करेगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो नारे लगाए जा रहे हैं,जो देश के विरुद्ध आचरण करते हैं उन सब पर नजर है,जो भी इस पर आवश्यक कार्रवाई की जरूरत हो वो होगी,लेकिन नारेबाजी से अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ,देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकती है,जिसे भी लगता है कि वो प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे लगाकर या बयान देकर वो कुछ हासिल कर लेगा तो ध्यान रहे कि कानून अपना काम करेगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी जेएनयू में हुई नारेबाजी पर तीखी टिप्पणी की है।उन्होंने कहा कि जेएनयू में भारत के पैसे से पढ़ते हैं और विदेशी मानसिकता रखते हैं ऐसे लोगों से देश को सावधान रहना चाहिए।

बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में यूएपीए के तहत आरोपी उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत देने से इनकार कर दिया,इसके बाद एक वर्ग में इस फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।इसी क्रम में बीती रात जेएनयू कैंपस में लेफ्ट समर्थित छात्र संगठनों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल ह।वायरल वीडियो में छात्र मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी,जेएनयू की धरती पर..जैसे विवादित नारे लगाते दिख रहे हैं।वीडियो को लेकर देश की सियासत गरमा गई है।भारतीय जनता पार्टी ने इस नारेबाजी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved