दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा बंद करने पर टाइम की मांग, एससी ने सीएक्यूएम को लगाई फटकार


दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा बंद करने पर टाइम की मांग, एससी ने सीएक्यूएम को लगाई फटकार

संध्या त्रिपाठी | 06 Jan 2026

 

नई दिल्ली।दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने या शिफ्ट करने के मुद्दे पर कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने(सीएक्यूएम) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दो महीने महीने की समय की मांग की गई है। अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी।एससी ने कहा कि सीएक्यूएम अपना दायित्व निभाने में विफल रहा।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच के सामने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने या शिफ्ट करने के मुद्दे पर दो महीने के स्थगन का अनुरोध किया।इस पर एससी ने नाराजगी जाहिर की। एससी ने टोल प्लाजा संबंधी मामले पर अलग-अलग हितधारकों के दबाव या रुख से प्रभावित हुए बिना विचार करने का आदेश दिया।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर चिंता जताते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए थे।इस दौरान एनएचएआई और एमसीडी से एससी ने कहा था कि वे राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर स्थित 9 टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने या शिफ्ट करने पर विचार करें, ताकि शहर में यातायात भीड़ में कमी लाई जा सके।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved