गुरु साहिब का अपमान बर्दाश्त नहीं,कपिल मिश्रा के खिलाफ आप ने का प्रदर्शन,मांगा इस्तीफा


गुरु साहिब का अपमान बर्दाश्त नहीं,कपिल मिश्रा के खिलाफ आप ने का प्रदर्शन,मांगा इस्तीफा

मनोज बिसारिया | 09 Jan 2026

 

नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा परिसर में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की।आप विधायकों ने आरोप लगाया कि गुरु तेग बहादुर साहिब का नाम लेकर फर्जी वीडियो बनाया गया है‌।आप ने मंत्री कपिल मिश्रा से तत्काल इस्तीफे की मांग की।स्पीकर से कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द करने की भी अपील की।

गुरु साहिब का अपमान बर्दाश्त नहीं 

आप विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि गुरु साहिब जी के नाम का अपमान बर्दाश्त नहीं है।फर्जी वीडियो फैलाकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी को बदनाम किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में लगातार कई गंभीर मुद्दे बने हुए हैं,चाहे वह गंदे पानी और कानून-व्यवस्था की समस्या हो,रैन बसेरों की बदहाली हो,ठंड में 50 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला हो,यमुना का प्रदूषण हो या वायु प्रदूषण से मर रहे लोगों की समस्या हो। संजीव झा ने आरोप लगाया कि इन तमाम मुद्दों से बचने के लिए भाजपा ने एक फर्जी वीडियो बनाया,जिसमें गुरु साहब का नाम इस्तेमाल किया गया, ताकि असल मुद्दों पर चर्चा न हो पाए‌।

सवालों के बचने के लिए ऐसे हथकंडे

तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने भी आरोप लगाया कि भाजपा जब फंसने लगती है तो सवालों के बचने के लिए किसी भी मामले को धर्म के साथ जोड़ देती है।इस विधानसभा सत्र में भी यही देखने को मिला।जरनैल सिंह ने कहा कि जब दिल्ली की भाजपा सरकार से पूछा जा रहा था कि प्रदूषण पर उनके पास क्या जवाब है और पेंशन क्यों नहीं आ रही, तो उन सवालों से बचने के लिए यह योजना बनाई गई।जरनैल सिंह ने कहा कि हमने गुरुवार को वीडियो सार्वजनिक करने की मांग की है और एक कमेटी भी बना दी गई है जो 15 दिन में इसकी जांच करेगी।उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री कपिल मिश्रा ने वह वीडियो एडिट करके चलाया,इसकी जांच हो और कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर भी सवाल

जरनैल सिंह ने पर्यावरण को लेकर भी रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा। जरनैल सिंह ने कहा कि आज स्थिति यह है कि पिछले 8-10 महीनों से दिल्ली की आम जनता जंतर-मंतर से लेकर सड़कों और इंस्टाग्राम तक,हर जगह दिल्ली की भाजपा सरकार को कोस रही है कि सरकार ने प्रदूषण खत्म करने के बजाय इसे और बढ़ा दिया है। वहीं कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदूषण,रैन बसेरों की बदहाल स्थिति,ठंड से हो रही मौतों और गंदे पानी जैसे असल मुद्दों से भागने के लिए षड्यंत्र रच रही है।इसी षड्यंत्र के तहत भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो एडिट करके चलाया।इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष मुकेश अहलावत ने भी मंत्री कपिल मिश्रा का इस्तीफा मांगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved