मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते की BP डाउन,दिल्ली के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती,ग्रामीण चिंतित


मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते की BP डाउन,दिल्ली के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती,ग्रामीण चिंतित

धनंजय सिंह | 19 Jan 2026

 

बिजनौर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र नंदपुर गांव के एक मंदिर मे एक सप्ताह तक बजरंगबली की मूर्ति की परिक्रमा कर रहे कुत्ते की स्वास्थ्य जांच दिल्ली के अस्पताल चल रही है।एनजीओ टीम के मुताबिक सोमवार सुबह उसका वीपी डाउन होने से चिंता बढ़ गई है।कुत्ते को लेकर गई एनजीओ की टीम के मुताबिक पूर्ण स्वस्थ होने पर ही उसे लेकर लौटेंगे।इलाज के लिए टीम के साथ दिल्ली गए ग्रामीण शक्ति सैनी और विजयपाल सैनी गांव वापस लौटे आए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अब पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद ही टीम कुत्ते को गांव नंदपुर वापस लेकर लौटेगी।मंदिर की व्यवस्था देख रहे तुषार सैनी,अश्वनी सैनी,राजेंद्र सैनी,अमित सैनी,हिमांशु सैनी का कहना है कि सभी ग्रामीण कुत्ते के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं और स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर में बराबर हवन पूजन कर रहे हैं।मंगलवार को मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का सभी ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन किया जाएगा।जिले से बाहर के लोगों का गांव पहुंचने का सिलसिला जारी है।

प्रेमपथ एनिमल शेल्टर की टीम कुत्ते को इलाज और जांच के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले गई है।मैक्स में रविवार को कुत्ते की एमआरआई,केएफटी और सीवीसी आदि जांच की गई।मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और भंडारे चल रहे हैं। कुत्ते के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए बिजनौर के गांव पैदा से प्रेमपथ एनिमल शेल्टर की टीम भी गांव पहुंच गई थी।टीम के डाॅक्टर संध्या रस्तोगी,डाॅक्टर अश्वनी चित्रांश, विशाल ने ग्रामीणों के सामने कुत्ते के स्वास्थ्य की चिंता को व्यक्त कर,व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दिल्ली ले जाने का प्रस्ताव रखा।ग्रामीण की सहमति बनने पर टीम कुत्ते को गांव के शक्ति सैनी और विजयपाल सैनी के साथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले गई।रविवार को दिल्ली में कुत्ते की ब्लड संबंधी सीबीसी,एलएफटी,केएफटी की जांच और अल्ट्रासाउंड आदि कराए गए।कुत्ता गांव कब वापस पहुंचेगा,इसके बारे में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved