पीतल नगरी की अब लोहा बचाएगा शान,मिल रहे हैं कम बजट में सजावट के शानदार सामान


पीतल नगरी की अब लोहा बचाएगा शान,मिल रहे हैं कम बजट में सजावट के शानदार सामान

धनंजय सिंह | 21 Jan 2026

 

मुरादाबाद।उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पूरे विश्व में पीतल नगरी के नाम से विख्यात है।मुरादाबाद का प्रसिद्ध पीतल उद्योग कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और विदेशी ऑर्डर में कमी से जूझ रहा है।इसका कारण है इस समय कई देशों में चल रहा युद्ध।मुरादाबाद में रॉ-मटेरियल (सिली) के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।इसका असर भी मार्केट में दिखने लगा है।यही कारण है कि पीतल का उपयोग करने वाले व्यापारियों के सामने कई सारी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

मुरादाबाद का प्रसिद्ध पीतल उद्योग कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और विदेशी ऑर्डर में कमी से जूझ रहा है,इस चुनौती से निपटने के लिए स्थानीय कारीगरों ने पीतल के स्थान पर लोहे से आकर्षक सजावटी उत्पाद बनाना शुरू किया है।लोहे के ये सस्ते आइटम देशभर और विदेश में भी लोकप्रिय हो रहे हैं,जिससे कारीगरों को फिर से रोजगार मिल रहा है और पीतल नगरी की अर्थव्यवस्था को नई उम्मीद मिली है।

बरस एक्सपोर्ट धीरे-धीरे घट रहा है,इसके साथ ही देश में बिकने वाले देसी आइटम की बिक्री में भी भारी गिरावट आई है।पीतल नगरी के कारीगरों ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे एक बार फिर से कारीगरों को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है।पीतल आइटम बनने वाले कई सारे डेकोरेटिव आइटमों को अब लोहे में तैयार किया जा रहा है।आयरन में तैयार होने वाले आइटम की कीमत पीतल के मुकाबले बेहद कम है।

मुरादाबाद में लंबे समय से पीतल का उद्योग करने वाले मोहम्मद उबेद ने बताया कि अगर कोई भी चीज पीतल की तैयार करते हैं तो उसकी कीमत हजार रुपए किलो बैठती है, लेकिन लोहे का इस्तेमाल करने पर वही चीज लगभग 300 रुपए किलो में तैयार हो जाती है।मोहम्मद ने बताया कि कोई भी आइटम अगर हजार रुपए का पीतल में तैयार होता है तो वही आइटम लोहे में 300 रुपए में तैयार हो रहा है।

मोहम्मद उबेद ने बताया कि पीतल की शीट की कीमत हजार रुपए प्रति केजी है,वहीं लोहे की शीट 100 रुपए के अंदर ही मिल जाती है।सस्ते और डेकोरेटिव लोहे के आइटमों की डिमांड देशभर में अलग-अलग स्थान से आ रही है,लोहे के डेकोरेटिव आइटम में सैकड़ों की संख्या में प्रोडक्ट हैं,जिन्हें लोग पूरे देश में पसंद कर रहे हैं,डेकोरेटिव आइटमों की डिमांड विदेश से भी आ रही है।

बता दें कि मुरादाबाद में अब पीतल कारोबारी नए आयरन कारोबार से जुड़ रहे हैं,जिससे आने वाले समय में व्यापारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।मुरादाबाद के पीतल के व्यापारियों का साफ तौर से कहना है कि लगातार महंगाई से उनके व्यापार पर फर्क पड़ा है,लेकिन उन्हें सरकार और प्रशासन से उम्मीद है कि वह उनकी हर संभव मदद करेगी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved