पंजाब नेशनल बैंक ने दी ग्राहकों को सौगात


इस समय PNB अपने ग्राहकों को 2.9 फीसदी की दर से लेकर 5.25 फीसदी की दर तक ब्याज का फायदा दे रहा है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है. आइये जानते हैं बैंक की नई ब्याज दर.

वणिक टाइम्स ब्यूरो | 02 Aug 2021

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में संशोधन किया है. इस समय PNB अपने ग्राहकों को 2.9 फीसदी की दर से लेकर 5.25 फीसदी की दर तक ब्याज का फायदा दे रहा है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है. आइये जानते हैं बैंक की नई ब्याज दर.

बैंक ने किया संशोधन 

बैंक की तरफ से ग्राहकों को 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट ककरने पर आपको 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. ये नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं.

1. 7 से 45 दिन के एफडी पर – 2.9 फीसदी
2. 46 से 90 दिन के एफडी पर- 3.25 फीसदी
3. 91 से 179 दिन के एफडी पर – 3.80 फीसदी
4. 180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर – 4.4 फीसदी
5. 271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.4 फीसदी
6. 1 साल के एफडी पर – 5 फीसदी
7. 1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर – 5 फीसदी
8. 2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर – 5.10 फीसदी
9. 3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर – 5.25 फीसदी
10. 5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर – 5.25 फीसदी

 


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved