इससे पहले भी एक बार ये अफवाह उड़ी थी कि भारत ने दोहा में तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की थी। हालांकि सरकार द्वारा इसका खंडन कर दिया गया था। इस बार ऐसा नहीं हुआ है। वर्तमान में हुई बातचीत की जानकारी सरकार ने ही सार्वजनिक की है। ये बातचीत इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि तालिबान पहले से ही अफगानिस्तान में भारत सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की तारीफ करता रहा है। तालिबान की पूरी कोशिश है कि भारत किसी भी तरह से उससे बातचीत करे और उसका सहयोग करे। तालिबान ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि व
साभार दैनिक जागरण | 01 Sep 2021
नई दिल्ली (जेएनएन)। तालिबान के भारत की तरफ वार्ता का कदम बढ़ाने और वार्ता की पेशकश के बाद आखिरकार भारत ने भी बातचीत शुरू कर दी है। दोनों के बीच दोहा में पहली बार बातचीत हुई है। ये बातचीत भारत ने अपनी शर्तों पर की है। इस भारत ने दोटूक अपनी बात तालिबान की राजनीतिक शाखा के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई के समक्ष रखी हैं। इस बातचीत के कई मायने हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत के तीन मुख्य बिंदु थे। इनमें पहला था आने वाले दिनों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी, दूसरा,उन अफगान नागरिकों को जो वहां से निकलना चाहते हैं बिना रोकटोक जाने देने इजाजत और तीसरा था अफगानिस्तान की भूमि को भारत के खिलाफ इस्तेमाल न होने देना। इन सभी पर फिलहाल स्तानिकजई ने अपनी सहमति भी जता दी है।
आपको यहां पर ये भी बता दें कि इससे पहले भी एक बार ये अफवाह उड़ी थी कि भारत ने दोहा में तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की थी। हालांकि सरकार द्वारा इसका खंडन कर दिया गया था। इस बार ऐसा नहीं हुआ है। वर्तमान में हुई बातचीत की जानकारी सरकार ने ही सार्वजनिक की है। ये बातचीत इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि तालिबान पहले से ही अफगानिस्तान में भारत सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की तारीफ करता रहा है। तालिबान की पूरी कोशिश है कि भारत किसी भी तरह से उससे बातचीत करे और उसका सहयोग करे। तालिबान ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो भारत द्वारा चलाए जा रहे विकासकार्यों को जारी रखना चाहता है। इसलिए वो चाहता है कि भारत बिना रोकटोक ये जारी रखे।
गौरतलब है कि भारत ने तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद 16-31 अगस्त के बीच वहां पर रहे करीब 800 लोगों को बाहर निकाला है। इनमें भारतीय नागरिकों के अलावा वहां पर रह रहे सिख और हिंदू शामिल थे। वर्तमान में भारत और तालिबान के बीच जो बातचीत हुई है यदि वो आगे भी जारी रहती है और कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं तो इसके काफी दूरगामी परिणाम भी सामने आ सकते हैं।
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 की मौत,उड़ान भरने के दौरान रनवे पर फिसलने से हुआ हादसा
पाक सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का लिया फैसला
चीन में फैल रही है रहस्यमयी बीमारी
पाक में मस्जिद में आत्मघाती हमला, अब तक 28 की मौत
भारत और तालिबान में हुयी बातचीत, तालिबान ने मानी भारत की शर्तें
निहत्थे लोगों पर तालिबान ने बरसाईं गोलियाँ, कई मरे
पाक में फिर तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा
ब्रिटेन अब आया पहाड़ तले !
इस्लामिक जगत को उइगर मुसलमानों का दर्द क्यों नहीं दिखता?
पाक में विमान हादसा, घनी आबादी क्षेत्र में गिरा विमान
फंडिंग रूकने से गरीब देशों के स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित होंगे
कोरोना से त्रस्त दुनिया, अमेरिका ने लॉकडाउन हटाने का बनाया प्लान
न्यूरो वैज्ञानिक ने रिसर्च पेपर में उठाया दवाओं के परीक्षण में लैंगिक भेदभाव का मुद्दा
आईओसी ने अमेरिकी दूतावास को यरुशलम ले जाने की निंदा की
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved