दीवाली का स्वागत सभी अपने-अपने तरीके से करते हैं। सिल्वर स्क्रीन पर चमकते बॉलीवुड सितारे इस प्रकाश पर्व का स्वागत कैसे करते हैं बता रहे हैं दीवाली के इस मौके पर।
करीना कपूर: दीवाली का मतलब मेरे लिए खुशियां ही खुशियां हैं। मैंने महसूस किया है कि दीवाली के आसपास माहौल बहुत खुशनुमा हो जाता है। हर कोई इस त्योहार के स्वागत में अपना घर सजाने में और नए कपड़े खरीदने में जुट जाता है। अब तो दीवाली मैं अपने ससुराल में मनाती हूं। सैफ और बच्चों के साथ दीवाली मनाने की खुशियां कुछ अलग ही होती हैं।
माधुरी दीक्षित: दीवाली जैसे भारत में मनाई जाती है, वैसे मेरे ख्याल में कहीं नहीं मनाई जाती। अमेरिका में तो बिलकुल भी नहीं। इनफैक्ट, मैं तो हर त्योहार अमेरिका में मिस करती थी क्योंकि भारत में हर त्योहार का अपना अलग ही मजा है। मुझे खुशी है कि अब भारत में मैं हर त्योहार सेलिब्रेट कर पा रही हूं। मैं अपने बच्चों को हमेशा यहां की दीवाली के जश्न के बारे में बताया करती थी। मुझे खुशी है कि अब वे खुद भारत में ही दीवाली एंज्वॉय करते हैं। इस बार भी दीवाली मैं बहुत धूमधाम से मनाने वाली हूं। लक्ष्मी पूजन के दिन अपने हाथों से घर के बाहर रंगोली बनाऊंगी। सुंदर-सुंदर दीयों से अपना पूरा घर सजा दूंगी।
दीपिका पादुकोण: मुझे रोशनी और दीयों से जगमगाता दीवाली का त्योहार बहुत पसंद है। दीवाली है ही इतना खुशियों से भरा त्योहार कि हर कोई इसे सेलिब्रेट करना चाहता है। मैं भी पूरी तैयारी के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करती हूं। बस पटाखों से दूर रहती हूं क्योंकि बचपन में एक बार पटाखे छुड़ाते वक्त मेरे हाथ जल गए थे। तब से मैं पटाखों से थोड़ा दूर ही रहती हूं। वैसे तो अगर शूटिंग नहीं होती तो मैं साधारण ड्रेस में रहना पसंद करती हूं लेकिन दीवाली के दिन मैं ढंग से सजती हूं और अपने घर को भी बहुत अच्छी तरह सजाती हूं। अब तो दीवाली मैं रणवीर के साथ मनाती हूं।
रणवीर सिंह: अब मेरे लिए न सिर्फ आगे बढ़ने के रास्ते खुल गए हैं बल्कि मेरा बरसों का स्टार बनने का सपना भी सच हो गया है। मैं अपनी इस कामयाबी से बहुत खुश हूं और इस खुशी को धूमधाम से सेलिब्रेट करने वाला हूं। इस बार अपने परिवार और दोस्तों के साथ मेरा दीवाली जोर-शोर से मनाने का इरादा है। वैसे मैं जब हीरो नहीं था, तब भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूरे जोश के साथ दीवाली मनाता था लेकिन अब तो मैं हीरो बन गया हूं, इसलिए दीवाली का मजा भी दोगुना हो गया है। इस दीवाली पर मैं सबसे पहले लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करूंगा, उसके बाद पूरे घर को दीयों की रोशनी से जगमगा दूंगा।
सोनाक्षी सिन्हा: मैं हर साल दीवाली पूरे जोश के साथ ट्रडिशनल तरीके से मनाती आई हूं, तब भी जब मैं फिल्मों में नहीं आई थी और आज भी जब मैं फेमस एक्ट्रेस हूं। घर में मैं मम्मी-पापा की वही लाडली गोलू-सी सोनाक्षी ही हूं इसलिए हर साल की तरह इस साल भी मैं अपने पापा से दीवाली के ड्रेस के लिए पैसे लेने वाली हूं। मेरा मानना है कि जितना मजा पापा द्वारा दिलाई गई डेªस पहनने में आता है, उतना खुद खरीदी गई डेªस में नहीं आता। दरअसल, पापा की दिलाई ड्रेस में उनका प्यार छिपा होता है। मुझे पटाखे छुड़ाने का भी बहुत शौक है इस साल प्रदूषण नियंत्राण के लिए पटाखें नहीं जलाऊंगी।
सलमान खान: मुझे सभी त्योहार अच्छे लगते हैं। दीवाली तो मेरा पसंदीदा त्योहार है। इस दिन न सिर्फ सारा शहर खूबसूरत रोशनी से जगमगा उठता है बल्कि हर घर में चाहे फिर वो गरीब हो या अमीर खुशनुमा माहौल रहता है। इस बार मेरा जोर-शोर से दीवाली मनाने का इरादा है। इस बार मैं ढेर सारे पटाखे छुड़ाऊंगा। साथ ही अपनी संस्था बींग ह्यूमन के जरिए कुछ ऐसी व्यवस्था करूंगा जिससे गरीब लोग भी दीवाली सेलिब्रेट कर पाएं। मेरे ख्याल में हर किसी को दीवाली पर कुछ गरीब लोगों की पैसों से जरूर मदद करनी चाहिए ताकि वे भी हमारी तरह दीवाली का मजा ले सकें।