कैसे मनाते हैं दीप पर्व बॉलीवुड के सितारे


दीवाली जैसे भारत में मनाई जाती है, वैसे मेरे ख्याल में कहीं नहीं मनाई जाती। अमेरिका में तो बिलकुल भी नहीं। इनफैक्ट, मैं तो हर त्योहार अमेरिका में मिस करती थी क्योंकि भारत में हर त्योहार का अपना अलग ही मजा है। मुझे खुशी है कि अब भारत में मैं हर त्योहार सेलिब्रेट कर पा रही हूं। मैं अपने बच्चों को हमेशा यहां की दीवाली के जश्न के बारे में बताया करती थी।

Narinder Devangan | 02 Nov 2021

 

दीवाली का स्वागत सभी अपने-अपने तरीके से करते हैं। सिल्वर स्क्रीन पर चमकते बॉलीवुड सितारे इस प्रकाश पर्व का स्वागत कैसे करते हैं बता रहे हैं दीवाली के इस मौके पर।

करीना कपूर:  दीवाली का मतलब मेरे लिए खुशियां ही खुशियां हैं। मैंने महसूस किया है कि दीवाली के आसपास माहौल बहुत खुशनुमा हो जाता है। हर कोई इस त्योहार के स्वागत में अपना घर सजाने में और नए कपड़े खरीदने में जुट जाता है। अब तो दीवाली मैं अपने ससुराल में मनाती हूं। सैफ और बच्चों के साथ दीवाली मनाने की खुशियां कुछ अलग ही होती हैं।

माधुरी दीक्षित:  दीवाली जैसे भारत में मनाई जाती है, वैसे मेरे ख्याल में कहीं नहीं मनाई जाती। अमेरिका में तो बिलकुल भी नहीं। इनफैक्ट, मैं तो हर त्योहार अमेरिका में मिस करती थी क्योंकि भारत में हर त्योहार का अपना अलग ही मजा है। मुझे खुशी है कि अब भारत में मैं हर त्योहार सेलिब्रेट कर पा रही हूं। मैं अपने बच्चों को हमेशा यहां की दीवाली के जश्न के बारे में बताया करती थी। मुझे खुशी है कि अब वे खुद भारत में ही दीवाली  एंज्वॉय करते हैं। इस बार भी दीवाली मैं बहुत धूमधाम से मनाने वाली हूं। लक्ष्मी पूजन के दिन अपने हाथों से घर के बाहर रंगोली बनाऊंगी। सुंदर-सुंदर दीयों से अपना पूरा घर सजा दूंगी।

दीपिका पादुकोण: मुझे रोशनी और दीयों से जगमगाता दीवाली का त्योहार बहुत पसंद है। दीवाली है ही इतना खुशियों से भरा त्योहार कि हर कोई इसे सेलिब्रेट करना चाहता है। मैं भी पूरी तैयारी के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करती हूं। बस पटाखों से दूर रहती हूं क्योंकि बचपन में एक बार पटाखे छुड़ाते वक्त मेरे हाथ जल गए थे। तब से मैं पटाखों से थोड़ा दूर ही रहती हूं। वैसे तो अगर शूटिंग नहीं होती तो मैं साधारण ड्रेस में रहना पसंद करती हूं लेकिन दीवाली के दिन मैं ढंग से सजती हूं और अपने घर को भी बहुत अच्छी तरह सजाती हूं।  अब तो दीवाली मैं रणवीर के साथ मनाती हूं।

रणवीर सिंह:  अब मेरे लिए न सिर्फ आगे बढ़ने के रास्ते खुल गए हैं बल्कि मेरा बरसों का स्टार बनने का सपना भी सच हो गया है। मैं अपनी इस कामयाबी से बहुत खुश हूं और इस खुशी को धूमधाम से सेलिब्रेट करने वाला हूं। इस बार अपने परिवार और दोस्तों के साथ मेरा दीवाली जोर-शोर से मनाने का इरादा है। वैसे मैं जब हीरो नहीं था, तब भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूरे जोश के साथ दीवाली मनाता था लेकिन अब तो मैं हीरो बन गया हूं, इसलिए दीवाली का मजा भी दोगुना हो गया है। इस दीवाली पर मैं सबसे पहले लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करूंगा, उसके बाद पूरे घर को दीयों की रोशनी से जगमगा दूंगा।

सोनाक्षी सिन्हा:  मैं हर साल दीवाली पूरे जोश के साथ ट्रडिशनल तरीके से मनाती आई हूं, तब भी जब मैं फिल्मों में नहीं आई थी और आज भी जब मैं फेमस एक्ट्रेस हूं। घर में मैं मम्मी-पापा की वही लाडली गोलू-सी सोनाक्षी ही हूं इसलिए हर साल की तरह इस साल भी मैं अपने पापा से दीवाली के ड्रेस के लिए पैसे लेने वाली हूं। मेरा मानना है कि जितना मजा पापा द्वारा दिलाई गई डेªस पहनने में आता है, उतना खुद खरीदी गई डेªस में नहीं आता। दरअसल, पापा की दिलाई ड्रेस में उनका प्यार छिपा होता है। मुझे पटाखे छुड़ाने का भी बहुत शौक है इस साल प्रदूषण नियंत्राण के लिए पटाखें नहीं जलाऊंगी।

सलमान खान: मुझे सभी त्योहार अच्छे लगते हैं। दीवाली तो मेरा पसंदीदा त्योहार है। इस दिन न सिर्फ सारा शहर खूबसूरत रोशनी से जगमगा उठता है बल्कि हर घर में चाहे फिर वो गरीब हो या अमीर खुशनुमा माहौल रहता है। इस बार मेरा जोर-शोर से दीवाली मनाने का इरादा है। इस बार मैं ढेर सारे पटाखे छुड़ाऊंगा। साथ ही अपनी संस्था बींग ह्यूमन के जरिए कुछ ऐसी व्यवस्था करूंगा जिससे गरीब लोग भी दीवाली सेलिब्रेट कर पाएं। मेरे ख्याल में हर किसी को दीवाली पर कुछ गरीब लोगों की पैसों से जरूर मदद करनी चाहिए ताकि वे भी हमारी तरह दीवाली का मजा ले सकें।


शाहरूख खान:  वैसे दीवाली तो मैं उन दिनों से सेलिब्रेट करता आया हूं, जब मैं दिल्ली में रहा करता था हालांकि अब मैं खुद के लिए कम और अपने बच्चों के लिए दीवाली ज्यादा मनाता हूं। मेरे बच्चे दीवाली को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हैं, इसलिए पिछले कुछ सालों से तो मैं अपने घर में दीवाली की पार्टी भी करता आ रहा हूं ताकि मेरे बच्चे एंज्वॉय कर सकें। वैसे मुझे भी पर्सनली दीवाली बहुत पसंद है क्योंकि इस त्योहार के दौरान बिल्कुल वैसी ही पॉजिटिव एनर्जी लोगों में देखने को मिलती है जैसी मंदिर और मस्जिद में लोगों के चेहरों पर देखने को मिलती है लेकिन इस साल आर्यन की गिरफ्तारी के कारण दीवाली फीकी रहेगी।

अक्षय कुमार: दीवाली मैं अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करता हूं। हर बार इस दिन हमारे घर में पूजा होती है जिसमें घर के सारे लोग और खास दोस्त शामिल होते हैं। मैं पूरे साल मिठाई नहीं खाता लेकिन दीवाली पर मैं जरूर अपनी मनपसंद मिठाई खाता हूं। जब तक मेरे पापा थे, तब तक दीवाली सेलिब्रेशन का अपना अलग ही मजा था। उस दौरान मैं बेफिक्री की दीवाली मनाता था। माता-पिता का सिर पर हाथ इस बात का अहसास कराता है कि हम अकेले नहीं लेकिन आज सब कुछ होने के बावजूद मुझे माता-पिता की कमी का अहसास होता है। एनी वे, द शो मस्ट गो ऑन.....। अब मैं त्योहार अपने बच्चों और ट्विंकल की खुशी के लिए मनाता हूं।

अजय देवगन: मैं दीवाली अपने परिवार के साथ ही मनाना पसंद करता हूं क्योंकि मुझे पार्टीबाजी पसंद नहीं है। मैं घर मंे ही लक्ष्मी पूजा करता हूं और अपने परिवार के साथ पटाखे छुड़ाता हूं। मेरी बेटी न्यासा को पटाखे छुड़ाना बहुत अच्छा लगता है। मुझे दीवाली का त्योहार बहुत पसंद है, क्योंकि इस दिन फिल्म इंडस्ट्री मंे छुट्टी होती है, कोई शूटिंग नहीं होती। सब लोग सिर्फ दीवाली मनाते हैं। लिहाजा मुझे पूरा दिन आराम करने का मौका मिल जाता है।

add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved