केन्द्र सरकार ने बढ़ाया प्रीमियम


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, जो सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है। जारी बयान में कहा गया है कि भारत को पूरी तरह से बीमाकृत समाज बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में पीएमजेजेबीवाई के तहत कवरेज को 6.4 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ और पीएमएसबीवाई के तहत 22 करोड़ से 37 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे सामाजिक सुरक्षा के लिए इन दो प्रमुख योजनाओं के माध्यम से ज्यादा पात्र

मनोज बिसारिया | 01 Jun 2022

केंद्र सरकार की प्रमुख बीमा योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। ये नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से लागू हो जाएंगी। बयान के मुताबिक, पीएमजेजेबीवाई के प्रीमियम में वृद्धि 32 प्रतिशत और पीएमएसबीवाई के लिए 67 प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, जो सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है। जारी बयान में कहा गया है कि भारत को पूरी तरह से बीमाकृत समाज बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में पीएमजेजेबीवाई के तहत कवरेज को 6.4 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ और पीएमएसबीवाई के तहत 22 करोड़ से 37 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे सामाजिक सुरक्षा के लिए इन दो प्रमुख योजनाओं के माध्यम से ज्यादा पात्र आबादी को कवर किया जा सकेगा।

क्या हैं ये योजनाएँ

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एक साल का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। हर साल इसको रिन्यू करवाना पड़ता है। इस योजना को खरीदने पर व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस टर्म प्लान को लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। भारत का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है। इस योजना की परिपक्वता आयु 55 साल है। पीएमजेजेबीवाई, बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले 18-50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी एक सरकारी बीमा योजना है। इसके जरिए अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह दिव्यांग हो जाता है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।इसके अलावा आशिंक रूप से दिव्यांग होने पर भी बीमाधारक को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाती है। इन दोनों योजनाओं में प्रीमियम पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति के खाते से ऑटो डेबिट सिस्टम के जरिए खुद ब खुद कटता है।

 


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved