एयरपोर्ट जैसा होगा रेलवे स्टेशन


हम आपको बता दें कि एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल भारत का पहला सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर रेलवे टर्मिनल होगा। पिछले साल ही तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस टर्मिनल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। उन्होंने इस टर्मिनल का नाम सिविल इंजीनियर भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर रखने का भी एलान किया था। 4200 वर्ग मीटर सेंट्रलाइज्ड एसी टर्मिनल को तैयार करने में करीब 314 करोड़ रुपये की लागत आई है।

मनोज बिसारिया | 05 Jun 2022

बहुत जल्द अब देश में एयरपोर्ट की तर्ज़ पर एक बेहतरीन रेलवे स्टेशन देखने को मिलेगा जिसमें फूड कोर्ट, बेहतरीन पार्किंग और तमाम विश्व-स्सरीय सुविधाएं होंगी। ये रेलवे स्टेशन कर्नाटक के बेंगलुरु में आगामी 6 जून से आरंभ होने वाला है। हाल ही में बेंगलुरु के बैयाप्पनाहल्ली के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेशन में यात्रियों को आगे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है।
हम आपको बता दें कि एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल भारत का पहला सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर रेलवे टर्मिनल होगा। पिछले साल ही तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस टर्मिनल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। उन्होंने इस टर्मिनल का नाम सिविल इंजीनियर भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर रखने का भी एलान किया था। 4200 वर्ग मीटर सेंट्रलाइज्ड एसी टर्मिनल को तैयार करने में करीब 314 करोड़ रुपये की लागत आई है। टर्मिनल में एक वास्तविक समय यात्री सूचना प्रणाली, वीआईपी लाउंज और एक फूड कोर्ट है।
इसकी क्षमता के तहत प्रतिदिन औसतन 50 ट्रेनों के साथ प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है। टर्मिनल में सात प्लेटफार्म होंगे। सभी प्लेटफार्मों को लंबे, अंडाकार फुट ओवर ब्रिज के अलावा दो सबवे द्वारा जोड़ा गया है। इतना ही नहीं टर्मिनल में 200 कारों और 900 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की जगह तैयार की गई है।

कुल मिलाकर इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आरामदायक अहसास मिलेगा जो उनकी यात्रा को और भी ख़ुशनुमा बना देगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved