कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतिदिन हिन्दी अकादमी सचिव श्री जीतराम भट्ट द्वारा छात्रों व उनके अभिभावकों को इस बाल उत्सव में सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया। हमारा इस वर्ष का ये उत्सव ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ को समर्पित था जिससे बच्चों में देश के प्रति प्रेम को बढ़ावा दिया जा सके। श्री ऋषिकुमार शर्मा उप सचिव, हिन्दी अकादमी ने सभी अभिभावकों का यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि अपनी गर्मी की छुट्टियों की परवाह न करते हुए भी सभी अभिभावकों ने जो एक माह तक निरंतर सहयोग बनाए रखा। इसके साथ ही हिन्दी अकादमी के अध्यक्ष श्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार व उपाध्यक्ष श्री स्वानंद किरकिरे का हार्दिक धन्यवाद दिया कि उनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संभव हो पाया और इस कार्यक्रम को सफलता को प्राप्त हुई।
दिनांक 24.06.2022 को सायं 6.30 बजे सुश्री शोभा शर्मा के निर्देशन एवं श्री अमलेश कुमार के सहायक निर्देशन में सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कहानी लड़ाई, रात्रि 7.45 बजे श्री साहिल वर्मा के निर्देशन एवं श्री सुफियान खान के सहायक निर्देशन में मोहन सिंह सेेंगर की कहानी क्रांतिकारी, दिनांक 25.06.2022 को सुश्री सपना शर्मा के निर्देशन एवं सुश्री श्रेया सहाय के सहायक निर्देशन में 6.00 बजे शीला मिश्रा की कहानी शहीद की माँ तथा सांय 7.30 बजे सुश्री रति शर्मा के निर्देशन एवं श्री जितेश शर्मा के निर्देशन में शरद जोशी की कहानी मुद्रिका रहस्य उर्फ असली किस्सा शकुंतला का दिनांक 26.06.2022 को सायं 6.00 बजे श्री गौरव ग्रोवर के निर्देशन एवं श्री सुश्री आयुषी जीना के सहायक निर्देशन में पांडेय बैचेन शर्मा ‘उग्र’ की कहानी उसकी मां, रात्रि 7.30 बजे श्री गौरव वर्मा के निर्देशन एवं श्री नितिन भास्कर के सहायक सहायक निर्देशन में मैत्रेयी पुष्पा की कहानी ललमनियां, 27.06.2022 को सायं 6.00 बजे श्री मुकेश झा के निर्देशन एवं सुश्री सुश्री प्रियंका कुमारी के सहायक निर्देशन में पांडेय बैचेन शर्मा ‘उग्र’ की कहानी देशद्रोह, रात्रि 7.30 बजे श्री अनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं श्री साजिद अनवर के सहायक निर्देशन में द्विजेन्द्रनाथ मिश्र ‘निर्गुण’ की कहानी साबुन, 28.06.2022 को सायं 6.00 बजे श्री प्रसून नारायण के निर्देशन एवं श्री विकास कुमार रवि के सहायक निर्देशन में सुभद्रा कुमार चौहान कहानी तांगेवाला, रात्रि 7.30 बजे श्री ईशान अली के निर्देशन एवं श्री राहुल के सहायक निर्देशन में गणेश शंकर विद्यार्थी की कहानी हाथी की फांसी, 29.06.2022 को सायं 6.00 बजे श्री राजेश बख्शी के निर्देशन एवं श्री विक्रांत शर्मा के सहायक निर्देशन में उदय प्रकाश की कहानी वारेन हेस्टिंग का सांड, रात्रि 7.30 बजे श्री नवीन दिवाकर के निर्देशन एवं सुश्री सपना मिश्रा के सहायक निर्देशन में आनन्द प्रकाश जैन की कहानी आटे के सिपाही, 30.06.2022 को सायं 6.00 बजे समापन समारोह के अवसर पर श्री मनोज लीला भट्ट के निर्देशन एवं दिशांत मल्होत्रा के सहायक निर्देशन में कृष्णा सोबती की कहानी सिक्का बदल गया का क्रमानुसार मंचन प्यारे लाल भवन, बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली-110002 में तैयार किए गए नाटकों का मंचन बाल उत्सव के रूप में किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर नाटक में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र व कहानी की एक-एक पुस्तक भेंट दी गई। निर्देशक और सहायक निर्देशक तथा सभी 13 कार्यशाला को संयोजित कर श्री राकेश शर्मा व श्री अशरफ को प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
इस अवसर पर प्रतिदिन हिन्दी अकादमी सदस्य, शिक्षाविद् श्री मृदुल अवस्थी, समाज सेवी श्री विकास गौड़, पत्रकार श्री श्रीराम शर्मा, लेखक श्री क्षेत्रपाल शर्मा व सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री श्याम कुमार के साथ-साथ अनेक नाट्यकर्मी, साहित्यकार, कलाकार, कवि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा किया गया।