एयर इंडिया के ख़िलाफ़ शिकायतों का अंबार


एयर इंडिया के ख़िलाफ़ सरकार को पिछले तीन महीनों में एक हज़ार से अधिक शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें किराए के रिफंड, फ्लाइट की ओवर बुकिंग और कर्मचारियों के व्यवहार जैसे अलग-अलग कारणों से जुड़ीं हैं।

वणिक टाइम्स ब्यूरो | 19 Jul 2022

एयर इंडिया के ख़िलाफ़ सरकार को पिछले तीन महीनों में एक हज़ार से अधिक शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें किराए के रिफंड, फ्लाइट की ओवर बुकिंग और कर्मचारियों के व्यवहार जैसे अलग-अलग कारणों से जुड़ीं हैं। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बात की जानकारी दी। 

देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी के तौर पर काम करने वाले टाटा समूह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया का अधिग्रहण बिड जीतने के बाद इस साल 27 जनवरी को एयर इंडिया का कार्यभार अपने हाथों में ले लिया था।

हम आपको बता दें कि इससे पहले बीते 14 जून को एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने कहा था कि कि उसने एयर इंडिया पर वैध टिकट होने के बावजूद पैसेंजर्स को बोर्ड नहीं करने देने और उचित मुआवजा नहीं देने के कारण 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

 

 

 

 

 


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved