नई दिल्ली: यूनिसेफ ने भारत को कोविड-19 टीकाकरण की 200 करोड़ डोज देने के लक्ष्य को हासिल करने पर बधाई दी है। इस मौके पर यूनिसेफ ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिहाज से यह मील का पत्थर साबित हुआ है। इस लक्ष्य को पूरा करने में देश का प्रभावी नेतृत्व, स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं सहित कई अभिनेताओं के अथक प्रयासों के जरिए ही इस उल्लेखनीय उपलब्धि को संभव बनाया गया है।
भारत जैसे विशाल और विविधता वाले देश में 18 महीनों में टीकों की दो अरब खुराक पूरी करना, एक अभूतपूर्व उपलब्धि है और भारत के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के धैर्य और समर्पण का एक प्रमाण है, जिन्होंने देश के सभी हिस्सों में टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किया है। बार-बार महामारी की लहरों, खराब मौसम, कठिन इलाके और दुर्गम क्षेत्रों की चुनौतियों के बावजूद देश के सभी हिस्सों में टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करते हुए यह लक्ष्य हासिल किया है। यह क्षण वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों, वैक्सीन निर्माताओं और नीति निर्माताओं की कड़ी मेहनत का सम्मान करने का है, जिन्होंने निर्धारित समय के अंदर ही हरेक व्यक्ति तक टीकों की समय पर उपलब्धता और समान रूप से उपलब्धता सुनिश्चित की। अपनी टीकाकरण के योग्य आबादी को टीकाकरण की दृष्टि से प्रेरित करते हुए सावधानीपूर्वक बनाये गये योजना के जरिए भारत ने सफलतापूर्वक यह मील का पत्थर हासिल किया है।
महामारी की शुरुआत के बाद से ही यूनिसेफ ने भारत सरकार को वॉक-इन कूलर, फ्रीजर, आइस लाइनेड रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर सहित 4,195 से अधिक इलेक्ट्रिकल कोल्ड चेन उपकरणों की खरीद और आपूर्ति करके इस दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग व समर्थन दिया है। इस दौरान हमने 600,000 से अधिक कोल्ड बॉक्स और वैक्सीन कैरियर की आपूर्ति की।
कोविड 19 वायरस के व्यापक प्रसार के रोकथाम के लिए व्यवहारिक परिवर्तन को बढ़ावा देने और भारत के टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए यूनिसेफ द्वारा राष्ट्रीय संचार अभियानों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का समर्थन लगातार किया जाता रहा है। संचार, एडवोकेसी और सामाजिक एकजुटता की दिशा में हमारे द्वारा किये गए समर्थन ने टीकाकरण अभियानों के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने में मदद की।
समयानुकूल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए मिथकों को दूर करने, भ्रामक/ गलत सूचना का मुकाबला करने और टीकाकरण की प्रक्रिया को सहजता से अपनाने व सर्वसुलभ बनाने में बाधा डालने वाली फर्जी खबरों के विषय में जागरूक करने में मदद की है। यूनिसेफ द्वारा बनाए गए सरल वैज्ञानिक संदेशों और सम्मोहक ऑडियो-विजुअल सामग्री ने सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत समय पर सटीक जानकारी प्रसारित करने और कोविड -19 टीकाकरण अभियान का समर्थन करने में काफी मदद की है।