ख़बर है कि रमेश चौहान, बिसलेरी इंटरनेशनल को टाटा कंज़्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड को बेच रहे हैं। ये सौदा लगभग 7,000 करोड़ रुपए का हो सकता है।
मनोज बिसारिया | 25 Nov 2022
लगभग तीन दशक पहले शीतल पेय के मशहूर ब्रांड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट और लिम्का को बेचने वाले रमेश चौहान एक बार फिर चर्चा में हैं। ख़बर है कि रमेश चौहान, बिसलेरी इंटरनेशनल को टाटा कंज़्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड को बेच रहे हैं। ये सौदा लगभग 7,000 करोड़ रुपए का हो सकता है।
मीडिया के साथ एक बातचीत में 82 वर्षीय रमेश चौहान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपनी कंपनी को बेचने के लिए टाटा समूह को ही क्यों चुना जबकि बिसलेरी को खरीदने के लिए रिलायंस और नेस्ले जैसी दिग्गज कंपनियां भी इच्छुक थीं। उन्होंने कहा कि मैं टाटा समूह की ईमानदारी और जीवन मूल्यों का सम्मान करने वाली संस्कृति को पसंद करता हूं। यही कारण है कि अपने ब्रांड को सौंपने के लिए उन्होंने टाटा ग्रुप का चयन किया। टाटा ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छे लोग हैं, मैं उन्हें पसंद करता हूं।
वैसे पिछले दिनों बिसलेरी के संस्थापक रमेश चौहान, टाटा सन्स के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन और टाटा कंज्यूमर्स के सीईओ सुनील डीसूजा के बीच कई मुलाकातें हो चुकी थीं।
बिसलेरी को बेचने के सवाल पर रमेश चौहान ने कहा कि उनके पास अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कोई उत्तराधिकारी नहीं है क्योंकि उनकी बेटी की रुचि इस व्यापार में नहीं है। बिसलेरी भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बेचने वाली कंपनी है।
बता दें कि वर्ष 2023 के वित्तीय वर्ष में बिसलेरी का टर्नओवर 2500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। कंपनी को करीब 220 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद है। वैसे बिसलेरी के टाटा के पास जाने की ख़बर से ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 2.68 प्रतिशत यानी 20.65 रुपये की बढ़त आई है। फिलहाल यह 790.80 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है
उत्तराखंड बन सकता है वेडिंग डेस्टिनेशन
देहरादून में शराब पर अवैध वसूली
मलेशिया भी करेगा भारत संग रुपए में व्यापार
हिंडनबर्ग ने कहा- इंतज़ार कीजिए एक और बड़ी रिपोर्ट का
शो मैन राजकपूर का बंगला अब गोदरेज प्रॉपर्टीज के हवाले
एयर इंडिया ख़रीदेगा 500 विमान
छोटे कारोबारियों की अब होगी मदद
टाटा की होगी बिसलेरी
एयर इंडिया पर अमेरिका ने लगाया 11 करोड़ का जुर्माना
रोज़गार मांगने की बजाए रोज़गार देने वाले बनें
एयर इंडिया के ख़िलाफ़ शिकायतों का अंबार
गुटखा व्यापारी के यहाँ मिली करोड़ों की नकदी
एक मोची की कीमत तुम क्या जानो बाबू
क्या स्पेस टूरिज्म भी अरबपतियों का बड़ा व्यापार बन जाएगा?
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved