छोटे कारोबारियों की अब होगी मदद


ऑनलाइन रिटेल कारोबार से जुड़ी आई कंपनियों वॉलमार्ट (Wallmart) व फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनियों की ओर से कहा गया है कि इस समझौते से, देशभर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी क्षमताओं में विस्तार करने में मदद मिलेगी।

वणिक टाइम्स ब्यूरो | 06 Dec 2022

कारोबारियों के लिए एक अच्छी ख़बर।

ऑनलाइन रिटेल कारोबार से जुड़ी आई कंपनियों वॉलमार्ट (Wallmart) व फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनियों की ओर से कहा गया है कि इस समझौते से, देशभर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी क्षमताओं में विस्तार करने में मदद मिलेगी। यह भागीदारी छोटे व मंझोले कारोबारियों को स्थानीय व वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्लाई शृंखलाओं से जुड़ने में मदद करेगी। इस समझौते पर मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा, ''मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वॉलमार्ट के वृद्धि प्रोग्राम ने बड़ी संख्या में भारतीय एमएसएमई को अपना विस्तार करने, उत्पादन बढ़ाने और अनुभव हासिल करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा, “भारत के एमएसएमई सैक्टर में फिलहाल 6.3 करोड़ एमएसएमई हैं जिनमें करीब 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। हम देश में बढ़ते एमएसएमई सैक्टर को वॉलमार्ट की ओर से लगातार सपोर्ट दिए जाने को लेकर उत्सुक हैं।' इस कार्यक्रम का आयोजन 20,000 एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों को वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने के मौके पर किया गया।

 

 

 

 

 


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved