ऑनलाइन रिटेल कारोबार से जुड़ी आई कंपनियों वॉलमार्ट (Wallmart) व फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनियों की ओर से कहा गया है कि इस समझौते से, देशभर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी क्षमताओं में विस्तार करने में मदद मिलेगी।
वणिक टाइम्स ब्यूरो | 06 Dec 2022
कारोबारियों के लिए एक अच्छी ख़बर।
ऑनलाइन रिटेल कारोबार से जुड़ी आई कंपनियों वॉलमार्ट (Wallmart) व फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनियों की ओर से कहा गया है कि इस समझौते से, देशभर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी क्षमताओं में विस्तार करने में मदद मिलेगी। यह भागीदारी छोटे व मंझोले कारोबारियों को स्थानीय व वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्लाई शृंखलाओं से जुड़ने में मदद करेगी। इस समझौते पर मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा, ''मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वॉलमार्ट के वृद्धि प्रोग्राम ने बड़ी संख्या में भारतीय एमएसएमई को अपना विस्तार करने, उत्पादन बढ़ाने और अनुभव हासिल करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा, “भारत के एमएसएमई सैक्टर में फिलहाल 6.3 करोड़ एमएसएमई हैं जिनमें करीब 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। हम देश में बढ़ते एमएसएमई सैक्टर को वॉलमार्ट की ओर से लगातार सपोर्ट दिए जाने को लेकर उत्सुक हैं।' इस कार्यक्रम का आयोजन 20,000 एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों को वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने के मौके पर किया गया।
उत्तराखंड बन सकता है वेडिंग डेस्टिनेशन
देहरादून में शराब पर अवैध वसूली
मलेशिया भी करेगा भारत संग रुपए में व्यापार
हिंडनबर्ग ने कहा- इंतज़ार कीजिए एक और बड़ी रिपोर्ट का
शो मैन राजकपूर का बंगला अब गोदरेज प्रॉपर्टीज के हवाले
एयर इंडिया ख़रीदेगा 500 विमान
छोटे कारोबारियों की अब होगी मदद
टाटा की होगी बिसलेरी
एयर इंडिया पर अमेरिका ने लगाया 11 करोड़ का जुर्माना
रोज़गार मांगने की बजाए रोज़गार देने वाले बनें
एयर इंडिया के ख़िलाफ़ शिकायतों का अंबार
गुटखा व्यापारी के यहाँ मिली करोड़ों की नकदी
एक मोची की कीमत तुम क्या जानो बाबू
क्या स्पेस टूरिज्म भी अरबपतियों का बड़ा व्यापार बन जाएगा?
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved