बच्चों को संस्कारित कर रहा है शिव ओम मंदिर


नटराज अपार्टमेंट्स में बने शिव ओम मंदिर के सांस्कृतिक सचिव मनीष जैन और कार्यकारी सचिव अजितेश गुप्ता के सुप्रयासों से शिवओम मंदिर में यह अनूठी पहल की गयी है। इसके अंतर्गत हर मंगलवार रात ठीक 8 बजे नटराज अपार्टमेंट्स के छोटे-बड़े सभी बच्चे मंदिर पहुँचते हैं और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। श्री मनीष जैन बच्चों को हनुमान चालीसा से जुड़े प्रसंगों की कहानियाँ भी सुनाते हैं। बच्चों के इस सामूहिक पाठ को अब बड़े भी पसंद कर रहे हैं, शायद यही कारण है कि अब बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकगण भ

मनोज बिसारिया | 13 Feb 2023

 

सैटेलाइट टीवी प्रोगाम, ओटीटी और मोबाइल के फेर में बड़े होते बच्चे देश के इतिहास, सांस्कृतिक मूल्यों और हमारी अनमोल विरासत से अक्सर अनजान रह जाते हैं। किताबी शिक्षा उन्हें साक्षर तो बनाती है किंतु अपनी विरासत के प्रति प्रेम करना नहीं सिखा पाती। बच्चे अपने राष्ट्रीय परिवेश से जुड़ें, सनातन धर्म के उदात्त मूल्यों को समझें, अपने महापुरुषों को जानें, ऐसा प्रयास दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के शिवओम मंदिर द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ द्वारा किया जा रहा है।

नटराज अपार्टमेंट्स में बने शिव ओम मंदिर के सांस्कृतिक सचिव मनीष जैन और कार्यकारी सचिव अजितेश गुप्ता के सुप्रयासों से शिवओम मंदिर में यह अनूठी पहल की गयी है। इसके अंतर्गत हर मंगलवार रात ठीक 8 बजे नटराज अपार्टमेंट्स के छोटे-बड़े सभी बच्चे मंदिर पहुँचते हैं और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। श्री मनीष जैन बच्चों को हनुमान चालीसा से जुड़े प्रसंगों की कहानियाँ भी सुनाते हैं। बच्चों के इस सामूहिक पाठ को अब बड़े भी पसंद कर रहे हैं, शायद यही कारण है कि अब बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकगण भी भारी संख्या में मंगलवार रात को मंदिर पहुँचने लगे हैं।

बच्चों के हनुमान चालीसा पाठ के बारे में श्री मनीष जैन ने बताया कि आज अभिभावकों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने बच्चों को देश के राष्ट्रीय नायकों के विषय में विस्तार से जानकारी दे सकें। हनुमानजी एक राष्ट्रीय नायक हैं जिन्होंने भगवान राम के कार्यों में अपना भरपूर योगदान दिया। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं जिन्होंने लोगों को वीरता के साथ-साथ विनम्रता का  पाठ भी पढ़ाया। हमारे ये नायक अनुकरणीय हैं। दुर्भाग्य से आज की पीढ़ी, ख़ास तौर से छोटे बच्चे हमारी इस धरोहर से अनजान हैं। हम हनुमान चालीसा के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि उन्हें न केवल हनुमान जी बल्कि अन्य देवी-देवताओं के विषय में भी जानकारी दे सकें।

शिवओम मंदिर के कार्यकारी सचिव अजितेश गुप्ता ने कहा कि प्राचीनकाल से ही भारत में देवालय, संस्कार निर्माण का केन्द्र रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने सनातन धर्म के मूल्यों को बच्चों के साथ-साथ आम जन में भी प्रेषित कर सकें। श्री अजितेश गुप्ता ने बताया कि शिवओम मंदिर में सभी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। पिछले दिनों मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर लगभग 1500 लोगों को भोजन करवाया गया था। आने वाली शिवरात्रि भी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved