प्याज की लगातार गिरती कीमतों से निराश किसानों ने मंडी में प्याज की बिक्री रोक दी है। महाराष्ट्र के लासलगांव कृषि उत्पादन बाजार समिति में नाराज किसानों ने प्याज की नीलामी रोकने का फैसला किया है। बता दें कि एशिया के बसे बड़े प्याज बाजार लासलगांव एपीएमसी में प्याज की कीमतें हाल के दिनों में दो से चार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं हैं। इससे प्याज उत्पादकों में नाराजगी बढ़ी है।
मनोज बिसारिया | 27 Feb 2023
महाराष्ट्र के किसान प्याज़ की घटती क़ीमतों से ख़ासे नाराज़ हैं। आलम ये है कि लासलगाँव कृषि उत्पादन बाज़ार समिति में किसानों द्वारा प्याज़ की नीलामी रोकने का कड़ा फ़ैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में बना ये प्याज़ बाज़ार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है जहाँ इन दिनों प्याज़ की क़ीमतें दो से चार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई हैं।
प्याज़ उत्पादक संघ की मांग है कि सरकार को किसानों को प्याज़ की प्रति क्विंटल 1500 की दर से मुआवज़ा देना चाहिए। हम आपको बता दें कि सोमवार को जब लासलगांव मंडी खुली तो प्याज की न्यूनतम कीमतें 200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं। इस दौरान प्याज का अधिकतम मूल्य 800 रुपये प्रति क्विंटल और औसत मूल्य 400 से 450 रुपये क्विंटल रहा। प्याज की इन ताजा कीमतों से उत्पादकों में रोष बढ़ा। नाराज किसानों ने महाराष्ट्र राज्य कांदा उत्पादक संगठन के नेतृत्व में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मंडी में ब्याज की नीलामी रोक दी।
एमएमएल ने आधुनिक कृषि तकनीकों पर केंद्रित तीन दिवसीय प्रशिक्षण किया शुरू
बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आया कोहरा,खराब फसलों को लेकर किसानों में माथे पर चिंता की लकीर
डॉ एम एस स्वामीनाथन का निधन :- नहीं रहा किसानों का हितचिंतक
प्याज़ पर लाल-पीले किसान, नीलामी रोकने का किया फ़ैसला
गांव गांव एमएसपी - हर घर एमएसपी
सभी फसलों के लिए तत्काल हो "न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून"
"दुखान्तिका नौटंकी" है न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गठित कमेटी
खेती किसानी पिछड़ी क्यों
किसानों को मिली पीएम से राहत- खाते में डाले गए 2000 रुपए
हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4000 करोड़ का बजट
किसानों की मदद करेगा बागवानी ऐप
ग्रामीण जनता और किसानों पर विशेष ध्यान देना होगा
सरकार को खेती बचाये रखने के लिए कुछ और भी उपाय करने होंगे
कोरोना के साईड इफेक्टस, खेती किसानी पर
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved