दुकान पर न केवल अधिक वसूली की जाती है बल्कि रात दस बजे के बाद भी दुकान खुली रहती है। हमने जब इस बारे में पूछताछ की तो सेल्समैन बिफर गया। कहने लगा- दारू तो महंगी ही बेचेंगे और दुकान भी ऐसे ही खुली रहेगी। ग़ौरतलब है कि इस दुकान से महज़ 200 मीटर की दूरी पर ही इलाक़े का थाना है पर पुलिस इस बात को क्यों नहीं देख पाती, ये शोध का विषय है।
समीर त्रिपाठी | 23 May 2023
राजधानी देहरादून इन दिनों शराब माफ़ियाओं के क़ब्ज़े में हैं। शहर में जगह-जगह खुली इन शराब की दुकानों पर एमआरपी से अधिक वसूली की जाती है यानी बोतल पर जो मूल्य दर्ज है उससे अधिक वसूलना। अब ये दुकानदार पर निर्भर करता है कि वे आपसे कितना अधिक वसूलें, जैसे सवा सौ रुपए का पव्वा खुलेआम 140-150 में बेचा जाता है।
ग्राहकों द्वारा पूछताछ करने पर बताया जाता है कि बोतल पर पुराने रेट दर्ज हैं, ये नए रेट हैं। वो बात और है कि महीने दर महीने गुज़रते जाते हैं पर नए रेट के नए स्टिकर कभी चस्पा नहीं होते क्योंकि रेट कभी बढ़े ही नहीं होते। ये तो ग्राहकों से वसूली का केवल बहाना है। कई बार ऐसा भी होता है जब दुकानदार से तर्क करने उतरे ग्राहक को शराब बेचने से ही इनकार कर दिया जाता है।
चित्र में दिख रही दुकान देहरादून के प्रेम नगर इलाक़े की है जहाँ नियम-क़ायदे की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं। दुकान पर न केवल अधिक वसूली की जाती है बल्कि रात दस बजे के बाद भी दुकान खुली रहती है। हमने जब इस बारे में पूछताछ की तो सेल्समैन बिफर गया। कहने लगा- दारू तो महंगी ही बेचेंगे और दुकान भी ऐसे ही खुली रहेगी। ग़ौरतलब है कि इस दुकान से महज़ 200 मीटर की दूरी पर ही इलाक़े का थाना है पर पुलिस इस बात को क्यों नहीं देख पाती, ये शोध का विषय है।
उम्मीद है प्रदेश के मुखिया इस बात पर ग़ौर करेंगे।
उत्तराखंड बन सकता है वेडिंग डेस्टिनेशन
देहरादून में शराब पर अवैध वसूली
मलेशिया भी करेगा भारत संग रुपए में व्यापार
हिंडनबर्ग ने कहा- इंतज़ार कीजिए एक और बड़ी रिपोर्ट का
शो मैन राजकपूर का बंगला अब गोदरेज प्रॉपर्टीज के हवाले
एयर इंडिया ख़रीदेगा 500 विमान
छोटे कारोबारियों की अब होगी मदद
टाटा की होगी बिसलेरी
एयर इंडिया पर अमेरिका ने लगाया 11 करोड़ का जुर्माना
रोज़गार मांगने की बजाए रोज़गार देने वाले बनें
एयर इंडिया के ख़िलाफ़ शिकायतों का अंबार
गुटखा व्यापारी के यहाँ मिली करोड़ों की नकदी
एक मोची की कीमत तुम क्या जानो बाबू
क्या स्पेस टूरिज्म भी अरबपतियों का बड़ा व्यापार बन जाएगा?
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved