नहीं आएंगे 1,000 के नोट,जनता न लगाए अटकलें


आरबीआई 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने के बारे में नहीं सोच रहा है। आरबीआई गवर्नर ने जनता से ऐसी अटकलें न लगाने का अनुरोध किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

वणिक टाइम्स ब्यूरो | 08 Jun 2023

 

आरबीआई 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने के बारे में नहीं सोच रहा है। आरबीआई गवर्नर ने जनता से ऐसी अटकलें न लगाने का अनुरोध किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद लगभग 50 प्रतिशत दो हजार के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। कुल 3.62 लाख करोड़ के 2,000 के नोट 31 मार्च 2023  तक चलन में थे उनमें से 1.80  लाख करोड़ के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई को अपने मुद्रा प्रबंधन के हिस्से के रूप में 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की और 23 मई से ऐसे नोटों (एक बार में 20,000 रुपये तक) को बदलने की अनुमति दी। एक्सचेंज या डिपॉजिट 30 सितंबर 2023 तक किया जा सकेगा। आरबीआई गवर्नर ने लोगों से कहा है कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि अंतिम समय में भीड़ से बचना चाहिए। 


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved