देहरादून। हरेला पर्व के अवसर पर Clean and Green Environment Society द्वारा देहरादून के पछवादून राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खुशहालपुर, सहसपुर में हुए वृक्षारोपण अभियान में 50 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। रोपित वृक्षों मे आम, कागजी नींबू, अमरूद, तेजपात तथा रीठा के वृक्ष भी शामिल किए गए।
हम आपको बता दें कि वर्ष 2023 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह पहला वृक्षारोपण अभियान है। इस वर्ष समिति द्वारा 2000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। समिति के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सलमान द्वारा समिति से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खुशहालपुर में वृक्षारोपण किये जाने हेतु निवेदन किया गया था। जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने विद्यालय में वृक्षारोपण का बड़ा अभियान संपन्न किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री सलमान के अतिरिक्त शिक्षक श्रीमति मधु प्रजापति, श्रीमति रुचि शर्मा, श्री फिरोज अली खान तथा श्री सुनील गौड़ आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जहाँ Clean and Green Environment Society को विद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं समिति ने सभी शिक्षकों को इन नव-रोपित पौधों की देखभाल करने व उन्हें बचाए रखने का संकल्प भी दिलवाया।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक अमित चौधरी, हर्षवर्धन जमलोकी, मंजुला रावत, सोनिया, गगन चावला, अमरनाथ कुमार, नमित चौधरी, सोनू वीर जी, प्रदीप रावत तथा समिति की तरफ से आमंत्रित किए गए मुख्य मेहमानों में श्री राकेश दुबे, कपिल कौशिक, मनोज शुक्ला आदि शामिल थे।