देहरादून जेल में हुआ वृक्षारोपण, जेल प्रशासन ने किया था अनुरोध


इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 30 वृक्ष लगाए गए जिनमें पीपल, बरगद, पिलखन, नीम, आम, नाशपाती, सिल्वर ऑक इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए। इससे पूर्व भी वर्ष 2015 में समिति द्वारा देहरादून जेल में लगभग डेढ़ सौ वृक्ष लगाए गए थे जिनमें अधिकतर वृक्ष बहुत अच्छी स्थिति में है। वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स भी लगाए गए। Mdda देहरादून द्वारा वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए।

समीर त्रिपाठी | 31 Aug 2023

 

देहरादून की Clean and Green Environment Society समूचे उत्तराखंड को हरा-भरा बनाने के अपने निश्चय पर अडिग है। समय-समय पर समिति के सदस्य विभिन्न स्थलों पर जा-जाकर फलदार व घने पेड़ों के पौधों का रोपण करते रहते हैं। अपने अभियान की इसी कड़ी में पिछले दिनों Clean and Green Environment Society द्वारा ज़िला कारागार देहरादून में बड़े-स्तर पर वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर देहरादून जेल के अधीक्षक श्री दधिराम तथा जेलर श्री पवन कोठारी भी उपस्थित रहे। देहरादून जेल के जेलर श्री पवन कोठारी द्वारा क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसायटी के संस्थापक श्री राम कपूर से निवेदन किया गया था कि देहरादून जेल में वृक्षों की कमी को देखते हुए यहाँ पर भी वृक्षारोपण किया जाए।

समिति द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 30 वृक्ष लगाए गए जिनमें पीपल, बरगद, पिलखन, नीम, आम, नाशपाती, सिल्वर ऑक इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए। इससे पूर्व भी वर्ष 2015 में समिति द्वारा देहरादून जेल में लगभग डेढ़ सौ वृक्ष लगाए गए थे जिनमें अधिकतर वृक्ष बहुत अच्छी स्थिति में है। वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स भी लगाए गए। Mdda देहरादून द्वारा वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए।

 


देहरादून जेल के अधीक्षक श्री दधिराम तथा जेलर पवन कोठारी द्वारा समिति के कार्यों को सराहा गया तथा वृक्षारोपण में शामिल समिति के बच्चों का भी उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर समिति के लगभग 25 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा साथ ही जेल के कुछ कैदियों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया।

इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप वालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, राकेश दुबे, मंजुला रावत, सुभाष नागपाल, सोनिया, हृदय कपूर, प्रदीप रावत, सुमित खन्ना, राजेश बाली, गगन चावला, संदीप मेंहदीरत्ता, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, अमर जैन, भूमिका, सृष्टि दुबे, सृष्टि नेगी, सुंदर, रेयांश, नमीत चौधरी, अमूल्य किमोठी इत्यादि सद्स्य तथा देहरादून जेल के अधीक्षक दधिराम एवं जेलर पवन कोठारी उपस्थित रहे।

add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved