देहरादून जेल के अधीक्षक श्री दधिराम तथा जेलर पवन कोठारी द्वारा समिति के कार्यों को सराहा गया तथा वृक्षारोपण में शामिल समिति के बच्चों का भी उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर समिति के लगभग 25 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा साथ ही जेल के कुछ कैदियों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप वालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, राकेश दुबे, मंजुला रावत, सुभाष नागपाल, सोनिया, हृदय कपूर, प्रदीप रावत, सुमित खन्ना, राजेश बाली, गगन चावला, संदीप मेंहदीरत्ता, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, अमर जैन, भूमिका, सृष्टि दुबे, सृष्टि नेगी, सुंदर, रेयांश, नमीत चौधरी, अमूल्य किमोठी इत्यादि सद्स्य तथा देहरादून जेल के अधीक्षक दधिराम एवं जेलर पवन कोठारी उपस्थित रहे।