उत्तराखंड बन सकता है वेडिंग डेस्टिनेशन


अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे हम पूरा भी करके दिखाते हैं। निवेशकों का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि आइए, इस पवित्र धरती पर चल पड़िए। आपके काम में कभी कोई बाधा नहीं आएगी।

मनोज बिसारिया | 08 Dec 2023

 

शुक्रवार देहरादून के लिए ख़ास रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ के एफ़आरआई में दो-दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। मोदी ने निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के साथ-साथ राज्य की ख़ूबियों को भी सामने रखा। लगभग 5,000 से अधिक निवेशक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि हमारे लक्ष्य से कहीं अधिक हमने निवेश जुटा लिया है जो अब बढ़कर 44,000 हज़ार करोड़ तक जा पहुँचा है।

सम्मेलन में राज्य के सभी बड़े व्यापारियों, निवेशकों के साथ स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे हम पूरा भी करके दिखाते हैं। निवेशकों का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि आइए, इस पवित्र धरती पर चल पड़िए। आपके काम में कभी कोई बाधा नहीं आएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हमारा देश दुनिया की टॉप की तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। मोदी ने कहा कि विदेशों में जाकर शादी करने से अच्छा है कि लोग उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर लें। यदि अगले पाँच सालों में 5,000 हज़ार शादियाँ भी यहाँ हुईं तो .हाँ एक नया क्षेत्र खड़ा हो जाएगा।

 

 


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved