ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, PMLA के तहत जब्त की 45.92 लाख की संपत्ति
मनोज बिसारिया | 04 Mar 2024
फर्रुखाबाद।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद की संपत्ति को जब्त किया है।ईडी ने PMLA के तहत लुइस खुर्शीद और अन्य आरोपियों की 45.92 लाख कीमत की संपत्ति जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने यूपी के फर्रुखाबाद में 29.51 लाख रुपये और 4 बैंक अकाउंट में 16.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।यह पूरा मामला डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में घपले से जुड़ा है।ट्रस्ट के पैसे का निजी तौर पर इस्तेमाल का आरोप है।इस मामले में यूपी पुलिस ने लुइस खुर्शीद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ 17 मामलों में चार्जशीट दायर की थी। इस मामले को टेकओवर कर ED ने PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बता दें कि साल 2009-2010 के दौरान डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा लगभग 17 कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था।औपचारिक तौर पर साल 2017 में ये मामला लोगों के सामने आया, जब इस मामले में कई मामले दर्ज हुए थे।उस वक्त यह आरोप लगा था कि काफी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण किया ही नहीं गया था, लेकिन उसका बिल का भुगतान करवा लिया गया था।लिहाजा इस मामले में फर्रुखाबाद के भोजीपुर थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े इस मामले में विकासखंड भोजीपुरा में फर्जी मुहर, फर्जी हस्ताक्षर, सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।इस मामले की तफ्तीश करने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है।चार्जशीट दायर होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने हाजिर होने के लिए कई बार वारंट भी जारी हुआ था और उस समय गिरफ्तारी की भी संभावना बन रही थी, लेकिन बाद में कोर्ट से दोनों आरोपियों को राहत मिल गई थी। .
गवर्नर और सीएम देंगे डॉ. राजाराम त्रिपाठी को डाक्टरेट
राजस्थान में हो गई ताजपोशी- पहली बार विधायक बने भजन लाल को मिली कमान
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
टमाटर का असर पड़ेगा प्याज़ और आलू के दामों पर
एक नवंबर से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
भारत में कोविड टीकाकरण 200 करोड़ डोज के पार, यूनिसेफ ने दी बधाई
22 जुलाई को राष्ट्रीय झंडा दिवस घोषित करने की मांग
जुमे की नमाज़ के बाद फिर शुरु पत्थरबाज़ी
एयरपोर्ट जैसा होगा रेलवे स्टेशन
केन्द्र सरकार ने बढ़ाया प्रीमियम
मिल गए बाबा विश्वनाथ
10 अप्रैल से लगेंगे टीके, नाम भी ठीक करवा सकेंगे
देश –भर में मनाया जा रहा होली का त्यौहार
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved