ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, PMLA के तहत जब्त की 45.92 लाख की संपत्ति


ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, PMLA के तहत जब्त की 45.92 लाख की संपत्ति

मनोज बिसारिया | 04 Mar 2024

 

फर्रुखाबाद।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद की संपत्ति को जब्त किया है।ईडी ने PMLA के तहत लुइस खुर्शीद और अन्य आरोपियों की 45.92 लाख कीमत की संपत्ति जब्त की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने यूपी के फर्रुखाबाद में 29.51 लाख रुपये और 4 बैंक अकाउंट में 16.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।यह पूरा मामला डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में घपले से जुड़ा है।ट्रस्ट के पैसे का निजी तौर पर इस्तेमाल का आरोप है।इस मामले में यूपी पुलिस ने लुइस खुर्शीद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ 17 मामलों में चार्जशीट दायर की थी। इस मामले को टेकओवर कर ED ने PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

 

बता दें कि साल 2009-2010 के दौरान डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा लगभग 17 कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था।औपचारिक तौर पर साल 2017 में ये मामला लोगों के सामने आया, जब इस मामले में कई मामले दर्ज हुए थे।उस वक्त यह आरोप लगा था कि काफी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण किया ही नहीं गया था, लेकिन उसका बिल का भुगतान करवा लिया गया था।लिहाजा इस मामले में फर्रुखाबाद के भोजीपुर थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े इस मामले में विकासखंड भोजीपुरा में फर्जी मुहर, फर्जी हस्ताक्षर, सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।इस मामले की तफ्तीश करने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है।चार्जशीट दायर होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने हाजिर होने के लिए कई बार वारंट भी जारी हुआ था और उस समय गिरफ्तारी की भी संभावना बन रही थी, लेकिन बाद में कोर्ट से दोनों आरोपियों को राहत मिल गई थी।
.


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved